ODI विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, 36.2 ओवर में पाया 283 का लक्ष्य

वनडे वर्ल्डकप 2023 का शानदार आगाज 5 अक्टूबर को हुआ। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला 2019 में रनरअप रही न्यूजीलैंड की टीम के साथ हुआ। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्डेटियम में खेला गया।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 5, 2023 8:10 AM IST / Updated: Oct 05 2023, 09:23 PM IST

ENG vs NZ ODI World Cup 2023 UPDATES. वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं। टॉस न्यूजीलैंड ने जीत और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग की और 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

ENG vs NZ ODI World Cup 2023: क्या है इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ताकत

Latest Videos

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने 2019 का वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था। इतना ही नही टी20 वर्ल्डकप का फाइनल भी इंग्लैंड की टीम ने जीता। इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत उनका आक्रामक खेल है। बैटिंग की बारी हो या फिर गेंदबाजी करनी हो, यह टीम लगातार अटैक करने में विश्वास करती है। यही वजह है कि क्रिकेट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के बारे में कहा जा सकता है कि टीम में 11 नंबर तक बल्लेबाज हैं। यानि यह टीम ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स पर भरोसा करती है। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर शानदार लीडर हैं।

ENG vs NZ ODI World Cup 2023: क्या है न्यूजीलैंड टीम की स्ट्रेंथ

न्यूजीलैंड की टीम अनुभवनी और युवा खिलाड़ियों का कांबिनेशन है। टीम में साउदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं तो लॉकी फर्ग्युसन और मिचेल सैंटनर जैसे युवा गेंदबाज भी हैं। टीम में ऑलराउंडर्स की संख्या भी इंग्लैंड से कम नहीं है। मार्के चैपमैन से लेकर ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम और मिचेल सैंटनर भी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टीम में रचिन रविंद्र जैसे युवा ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने वार्मअप मैच में 97 रनों की पारी खेली थी।

ENG vs NZ ODI World Cup 2023: अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। यहां पर किसी बैटर की आंख जम गई तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। शुरूआत में यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है और लास्ट में स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाती है। यहां पर 300 से ज्यादा रन आसानी से बन सकते हैं। जहां तक मौसम की बात है तो अहमदाबाद में बारिश के आसार फिलहार नहीं हैं।

यह है इंग्लैंड की प्लेइंग 11- बेन स्टोक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जो रूट, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करेन, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

यह न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11- केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: विराट, बुमराह या हार्दिक नहीं यह खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक