IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने भारत को हराया? ICC के इस ऐलान ने बढ़ाई टेंशन

Published : Nov 10, 2023, 02:02 PM IST
ind vs nz

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, इसकी उम्मीद 99 प्रतिशत से भी ज्यादा है। इस मैच से पहले ही आईसीसी ने भारत को तगड़ा झटका दिया है। 

ICC POTM. यह लगभग क्लियर हो चुका है कि वनडे विश्वकप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारियों में जुट गई हैं। भारतीय टीम को अपना अंतिम मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम अपने सभी 9 मैच खेल चुकी है। इस इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत को तगड़ा झटका दिया है। मैच से पहले ही भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी से हार गया है।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर 2023 के विजेता का ऐलान कर दिया है। यह बाजी न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र ने मारी है। आईसीसी ने इस खिताब के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था। इसमें भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बैटर क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड रचिन रविंद्र शामिल रहे। रचिन ने बाकी के दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल कर लिया है। जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र से हार गए हैं। 

 

 

15 नवंबर को होगा भारत का सेमीफाइनल मैच

भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने मजबूत टीमों को हरा चुका है। वानखेड़े में अभी तक 21 मैच खेलने वाली टीम इंडिया ने 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैचों में हार मिली है। वहीं वनडे विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 मैच खेले गए हैं। इसमें 6 मैच भारत ने जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम 3 मैच जीती है। 1 मैच का परिणाम नहीं निकला था। इस सीजन के लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं 2019 के सेमीफाइनल में हार का बदला भी भारतीय टीम को लेना है।

यह भी पढ़ें

INDvsNZ मैच से पहले खतरनाक बैटर को मिला दादी का आशीर्वाद-उतारी नजर-देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार