सार
वनडे विश्वकप 2023 में डेब्यू करने वाले और अब तक के टॉप स्कोरर रचिन रविंद्र सुर्खियों में हैं। रचिन रविंद्र मूलरूप से बेंगलुरू के ही रहने वाले हैं और वे मैच के बाद अपने ग्रैंड पैरेंट्स से मिलने भी पहुंचे।
Rachin Ravindra Bengaluru. न्यूजीलैंड के सुपर स्टार बल्लेबाज और वनडे विश्वकप 2023 में अपने बल्ले से खौफ पैदा करने वाले रचिन रविंद्र ने बेंगलुरू में अपने ग्रैंड पैरेंट्स से मुलाकात की है। मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रचिन की दादी उनकी नजर उतारती दिख रही हैं। रचिन रविंद्र इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं और अब तक विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वर्ल्डकप के हीरो बने रचिन रविंद्र
भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्डकप में सनसनी पैदा कर दी है। श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में भी लगभग पहुंच ही गई है। ऐसे में रचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहा है, जिसमें वे बेंगलुरू में अपने दादा-दादी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी अपने पोते की नजर उतार रही हैं और सदियों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए रचिन शांत होकर बैठे हैं। रचिन को भारत का होने पर गर्व है और वे खुद को पूरी तरह से न्यूजीलैंड का मानते हैं। उनका परिवार मूल रूप से बेंगलुरू का है लेकिन माता-पिता न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में रहते हैं।
रचिन रविंद्र का वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन
रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्डप 2023 में डेब्यू किया है और वार्मअप मैच में ही शतक जड़कर रचिन ने अपनी काबिलियत दिखाई। इसके बाद तो उन्होंने इतने रन बनाए कि वर्ल्डकप में अभी तक के टॉप स्कोरर बन गए हैं। रचिन रविंद्र ने 74 से ज्यादा के औसत से सबसे ज्यादा रन बनाए। रचिन रविंद्र 25 साल से कम उम्र में विश्वकप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। रचिन रविंद्र ने अभी तक 3 शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की