ODI CWC 2023 IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया, बॉलर्स ने किया कमाल

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता लेकिन भारत ने 100 रनों से मैच जीतकर अपना विजय अभियान जारी रखा है।

ODI World Cup 2023 IND vs ENG. आईसीसी वर्ल्डकप में भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग का न्योता दिया। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 230 रनों की जरूरत रही। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर्स ने तेज शुरूआत की लेकिन बुमराह ने डेविड मलान को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर बुमराह जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। अगले ही ओवर में शमी ने जानी बेयरेस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने 6ठां विकेट चटका दिया। 98 रन पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिर गया। इसी स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट भी गिर गया। 122 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट और 129 रनों पर अंतिम विकेट गिरा। इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 100 रनों से जीत लिया।

IND vs ENG: कैसी रही भारत की बल्लेबाजी

Latest Videos

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे और भारत ने पहला विकेट 26 रनों पर गिर गया। शुभमन गिल 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 0 पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 4 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 39 रन बनाए। अंत के ओवर्स में सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 8 रन बना सके। जसप्रीत बुमराह ने 16 और कुलदीप यादव 9 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट, वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए।

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 57 बार जीत दर्ज की है और इंग्लैंड की टीम 44 मौकों पर विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप का रिकॉर्ड देखें तो कुल 8 बार मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है और इंग्लैंड की टीम 4 बार विनर बनी है। 1 मैच टाई रहा है। दोनों के बीच 2019 के विश्वकप में आखिरी मैच खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था।

IND vs ENG: कैसी है लखनऊ की पिच

लखनऊ की पिच को देखकर कहा जा सकता है कि यहां रनों की बारिश हो सकती है। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर से डिमांड की थी कि पिच की घास को काट दिया जाए। इससे यह पिच बल्लेबाजों की मददगार हो जाएगी और आउट फील्ड भी तेज हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि लखनऊ की पिच पर 300 प्लस रन आसानी से बन सकते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल राशिद, गस एटकिंसन।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs ENG: इंग्लैंड से पिछला लगान वसूलेगा भारत, मैच प्रिव्यू-प्लेइंग XI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड