Pakistani cricket team fined 20% match fee: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना अब अधूरा नजर आ रहा है। इस बीच गरीबी में आटा तब गीला हो गया जब खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना लग गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की और पाकिस्तान का आईसीसी ओडीडी वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया, क्योंकि उसे बैक टू बैक चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं मैच हारने के साथ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 20% मैच फीस का जुर्माना भी लगा है आइए आपको बताते हैं क्यों...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर लगा 20% मैच फीस का जुर्माना
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में निर्धारित समय में चार ओवर कम किए गए थे। इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तानी टीम पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। इसे आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के नियम के अनुसार लगाया गया है। इस पर बाबर आजम ने भी गलती को स्वीकार कर लिया और 20% मैच फीस डिडक्शन पर सहमति जताई है।
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील 52 रन और बाबर आजम ने भी 50 रन बनाएं। उसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाकर इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है और पाकिस्तान को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। 6 मैच में केवल उसके चार पॉइंट्स है और सेमी फाइनल तक पहुंचाने की उसकी उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है।
और पढ़ें- Super Hot है इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की वाइफ- SEE PICS