IND vs PAK: करारी हार से क्यों भड़के पाक टीम के डायरेक्टर, ICC-BCCI पर दिया बड़ा बयान

Published : Oct 15, 2023, 09:26 AM IST
mickey arthur

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर भड़क गए। हार से बचने का कोई बहाना नहीं मिला तो आईसीसी पर ही कमेंट कर डाला। 

IND vs PAK Mickey Arthur. वनडे विश्वकप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्वकप में तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद तिलमिलाए पाकिस्तानी टीम के डायरेक्ट मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद उन पर कार्रवाी भी जा सकती है।

IND vs PAK: क्या बोले मिकी आर्थर

पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर की नाराजगी का कारण भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में बजने वाले गाने हैं। मिकी ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि यह आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का वर्ल्डकप लग रहा है। मिकी आर्थर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है।

IND vs PAK: फैंस ने कैसे किया रिएक्ट

मिकी आर्थर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा कि अब हारने के बाद कोई बहाना नहीं मिला तो यही सही। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि डायरेक्टर को पहले अपनी कमियां देखनी चाहिए फिर किसी पर आरोप लगाना चाहिए। वहीं पाकिस्तान के कुछ यूजर्स ने मिकी का सपोर्ट किया और कहा कि भारतीय गाने की क्यों बजाए जा रहे थे। इस पर एक यूजर ने जवाब दिया कि हिंदी तो दोनों देशों के खिलाड़ियों और दर्शकों को समझ आती है।

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की 8वीं जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8वीं बार पाकिस्तान को शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने विश्वकप में पाक टीम को 7 बार हराया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 191 रन बनाए जिसे भारत ने 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: वर्ल्डकप में भारत ने पाक को 8वीं बार रौंदा, रोहित मैच हीरो

 

PREV

Recommended Stories

सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती