ODI World Cup 2023 NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हराया, सैंटनर ने चटकाए पांच विकेट

Published : Oct 09, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 11:55 PM IST
nz vs ned

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में सोमवार 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड का मैच हुआ है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। 

ODI World Cup 2023 NZ vs NED Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कीवी गेंदबाज सैंटनर की पांच विकेट्स की बदौलत न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स पर आसान जीत दर्ज कराई। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हराया। कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है।

इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रनों का बड़ा टार्गेट दिया। न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग, रचिन रविंद्र और कप्तान लॉथम ने हाफ सेंचुरी जड़ी। बाकी के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बैटिंग की सलामी बल्लेबाजों डेवन कॉनवे और विल यंग ने समझदारी से पारी की शुरूआत की। डेवन कॉनवे जब 32 रन के निजी स्कोर पर थे तो रिलॉप वॉन डेर मर्व की गेंद पर बास डी लीडे के हाथों कैच आउट हुए। कॉनवे की जगह पर आए रचिन रविंद्र ने टीम के रन बनाने की लय को कायम रखा। विल यंग और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने शानदार पारी खेली। विल यंग 70 रन पर आउट हुए तो रचिन ने 51 रन बनाएं। डेरिल मिचैल ने 48 रन तो टाम लाथम ने 53 रनों की पारी खेली। मिचैल सैंटनर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। आर्यन दत्त, पॉल वेन मीकेरन, रिलॉफ वेन डेर मर्व ने दो-दो विकेट लिए।

99 रनों से हार गई नीदरलैंड्स

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 12 रन तो मैक्स ओ दोउद ने 16 रन बनाएं। कोलिन एकरमैन ने शानदार 69 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज चल नहीं सका। बास डी लीडे ने 18, तेजा नीडमानुरु ने 21 तो स्कॉट एडवार्ड्स ने 30 रन, साइब्रांड एंजेलब्रेच ने 29 रन बनाएं। नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर्स में 223 रन ही बना सकी। कीवी गेंदबाज सैंटनर ने पांच विकेट लिए।

ODI World Cup 2023 NZ vs NED: कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले ही मैच में शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। जबकि नीदरलैंड की भले ही पाकिस्तान से नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। यही वजह रही कि टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी।

ODI World Cup 2023 NZ vs NED: हैदराबाद की पिच कैसी है

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। यहां पर अभी तक 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार मैच जीते हैं। वहीं टार्गेट को चेस करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 350 रन बनाए थे। वहीं सबसे कम स्कोर 174 रनों का रहा है। यह पिच बल्लेबाजों के साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी मदद करती है।

यह है नीदरलैंड की टीम- मैक्स ओ डॉड, डब्ल्यू बर्रेसी, बेस डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, वैन डेर मेर्वे, एस एडवर्ड्स (कप्तान), निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त और पीए वैन मीकेरेन।

यह है न्यूजीलैंड की टीम- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, डीजे मिशेल, एमएस चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मैट हेनरी।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने छक्के से दिलाई शानदार जीत

 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़
साल 2025 के 5 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स, जो नहीं दोहराना चाहेगी कोई भी टीम