सार

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला। दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ हाल ही में 3 वनडे मैच खेल चुकी थी लेकिन वनडे वर्ल्डकप का मंच अलग है और यहां हर टीम जीतने की कोशिश करती हैं। भारत ने जीत दर्ज की है।

India vs Australia ODI WC 2023 Updates.  वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने रहीं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए हैं। भारत को जीतने के लिए 200 रन बनाने थे। भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन, रोहित शर्मा फिर श्रेयस अय्यर भी शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बैटिेग करते हुए 165 रनों की पार्टनरशिप की। विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद रहे और छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1992 के बाद वर्ल्डकप का पहला मैच हारी है।

199 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

चेन्नई के चपॉक स्टेडियम से आज टीम इंडिया के विश्वकप 2023 सफर का आगाज हुआ। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत के स्ट्राइक गेंदबाज बुमराह ने पहला विकेट जल्दी चटकाया। फिर कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर 41 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और लाबुसाने संभलकर खेलते रहे। लेकिन जडेजा ने मोर्चे पर आते ही स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर एक के बाद एक 3 और विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया 30 ओवर में 120 पर 5 विकेट खो बैठी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रनों पर ऑलआउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। हार्दिक पंड्या, अश्विन और सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया।

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया की फॉर्म

भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। कोई भी प्लेयर ऐसा नहीं है जो ऑउट ऑफ फार्म हो। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन शानदार खेल रहे हैं। नंबर तीन पर हमेशा की तरह से विराट कोहली बेहतरीन टच में हैं। काफी समय बाद वापसी करने वाले केएल राहुल ने पिछले 3 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ऑल टाइम बेहतर हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव के साथ अनुभवी अश्विन भी हैं, जिससे भारत का स्पिन अटैक मजबूत हो गया है।

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 और टीम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से मजबूत यूनिट मानी जाती है। बात वनडे वर्ल्डकप की हो तो यह टीम और भी खतरनाक हो जाती है। 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी वक्त पलटवार करने में सक्षम है। मौजूदा टीम में पैट कमिंस, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी को मजबूती दे रहे हैं। वहीं डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, लाबुसाने, एलेक्स केरी, स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी बैटिंग में जलवा दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं। वहीं, एश्टन एगर, एडम जंपा और मैक्सवेल स्पिन डिपार्टमेंट को भी मजबूती दे रहे हैं।

भारत की प्लेइंगल इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुसाने, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया का शेड्यूल: डेट-टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें A To Z