
स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पांचवा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार परफॉर्मेंस दी और दोनों अपने बलबूते पर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर जीत की ओर ले गए। ऐसे में उनकी स्मैशिंग परफॉर्मेंस देखने के बाद दोनों की वाइफ का रिएक्शन कैसा रहा आइए हम आपको बताते हैं...
विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेली और 106 बालों में छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए। विराट कोहली की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली और केएल राहुल की एक फोटो शेयर की और उसके साथ एक ब्लू हार्ट इमोटिकॉन भी बनाया।
केएल राहुल की परफॉर्मेंस पर अथिया शेट्टी का रिएक्शन
दूसरी ओर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार नाबाद 97 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 155 बालों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 97 रन बनाए, हालांकि वह अपने शतक से केवल तीन रनों से चूक गए। इस बीच उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो फोटो शेयर की। एक फोटो में विराट कोहली और केएल राहुल विकेट के बीच दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने इंडिया का फ्लैग और सैल्यूट वाली इमोजी बनाई और एक अन्य स्टेटस में अथिया शेट्टी ने केएल राहुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब तक का सबसे अच्छा लड़का (Best Guy Ever) और इसके साथ एक हार्ट इमोजी भी बनाई।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप मैच
चेन्नई के चैपॉक मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पांचवे मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए, जिसमें डेविड वार्नर ने 41 रनों की पारी खेली, तो वहीं स्टीव स्मिथ ने भी 46 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती तीन झटके लगे और रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला और 6 विकेट से शानदार जीत भारत को दिलाई। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 8 बालों में एक छक्का मारा और नाबाद 11 रन बनाए।