सार

India vs Australia, ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का भारत का पहला मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। लेकिन इस बीच केएल राहुल ने मजेदार खुलासा किया।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उसे दुनिया की नंबर एक टीम कहा जाता है। मुश्किल परिस्थितियों में भी चौथे और पांचवें नंबर के लिए खेलते हुए केएल राहुल और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दर्ज कराई। इस बीच भारत के विकेटकीपर और बैट्समैन केएल राहुल ने खुलासा किया कि 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद वह नहाने जा ही रहे थे कि, इस बीच पता चला कि तीन विकेट गिर गए हैं और उन्हें बैटिंग करने जाना है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच

रविवार, 8 अक्टूबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पांचवा मुकाबला खेला गया। भारत का यह पहला मैच था, जो चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुआ। इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तीन शुरुआती झटके लगे और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन भी जीरो पर ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम की पारी को संभाला।

नहाने के लिए रेडी थे केएल राहुल

इस मैच में केएल राहुल ने जहां नाबाद 97 रन बनाए, तो वहीं विराट कोहली ने भी 85 रनों की पारी खेली और अंत में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए। मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान केएल राहुल ने कहा कि 50 ओवर विकेट कीपिंग करने के बाद मुझे आराम करने की जरूरत थी। मुझे लगा कि वह मुझे मिलेगा, क्योंकि मुझे 5वें नंबर पर बैटिंग करने जाना है, लेकिन बिना समय गवाएं मुझे विकेट पर बैटिंग करने के लिए आना पड़ा। मुझे नहाने जाना था लगा कि 30 मिनट का ब्रेक मिलेगा, लेकिन मुझे तुरंत ही तैयार होकर बैटिंग करने के लिए जाना पड़ा।

शतक बनाने से चूके केएल राहुल

केएल राहुल ने छक्का मारते हुए भारत को जीत दिलाई, लेकिन वह अपने शतक से केवल तीन रन से चूक गए। इस बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने कैलकुलेशन की थी कि कैसे 100 रन बन सकते हैं। एकमात्र तरीका चौका और छक्का था, लेकिन 100 तक ना पहुंच पाने का कोई गम नहीं है। हमने मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।

और पढ़ें- 31 साल बाद क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला मैच हारा ऑस्ट्रेलिया-TOP Moments