हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
ODI World Cup 2023 Pakistan Vs Netherlands: विश्व कप वनडे क्रिकेट में शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने आसान मुकाबले में नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया। भारतीय पिच पर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली यह पहली जीत है। पाकिस्तान के रिजवान और सऊद शकील ने शानदार खेलते हुए 68-68 रन बनाएं। नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाने के साथ ही आतिशी 67 रन भी बनाएं। हालांकि, उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और टीम 81 रन पहले ही पूरी तरह से धराशायी हो गई।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम एक ओवर रहते आल आउट हो गई। पाकिस्तान ने 49 ओवर्स में 286 रन बनाया। सलामी जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक ज्यादा देर तक क्रीज पर ठहर नहीं सके। जमान 12 तो इमाम 15 रन पर पैवेलियन लौट गए। कप्तान बाबर आजम भी कोई कमाल न कर सके और 18 गेंद खेलते हुए पांच रन ही बनाए। हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने 68-68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शकी ने 52 गेंदों को खेलकर एक सिक्सर और 9 चौक्कों की सहायता से 68 रन बनाएं तो रिजवान ने 8 चौक्कों की सहायता से 75 गेंदों पर यह स्कोर बनाया। मोहम्मद नवाज ने 39 तो शादाब खान ने 32 रन बनाएं। शाहीन अफरीदी 13 और हारिस रऊफ 16 रन बनाएं। बास डी लीडे ने चार विकेट चटकाए तो कॉलिन एकरमैन ने दो विकेट झटके। आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य हासिल करने के पहले ही नीदरलैंड्स आल आउट
पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी नीदरलैंड्स की टीम 41वें ओवर में ही आल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी बनाई। विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंदों पर 52 रन बनाएं इसमें चार चौक्का और एक सिक्सर भी शामिल रहा। हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बास डी लीडे ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। चौथे विकेट पर उतरे बास डी लीडे ने आतिशी पारी खेलते हुए 68 गेदों में 67 रन बनाएं। इसमें छह चौक्का और दो सिक्सर भी शामिल रहा। कॉलिन एकरमैन ने 17, लोगन वैन बीक ने 28 रन बनाएं। पूरी टीम 41वें ओवर में 205 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान ने यह मैच 81 रनों से जीत गया। हारिस रऊफ को तीन, हसन अली को 2 विकेट मिले। जबकि शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाबाद खान को एक-एक विकेट ही मिले।