मिल गया वनडे विश्वकप 2023 के सभी मैच FREE में देखने का जुगाड़, डाउनलोड करें यह APP

Published : Oct 05, 2023, 02:01 PM IST
world cup 2023

सार

यदि आप वनडे विश्वकप 2023 के सभी मैच बिना एक पैसा खर्च किए देखना चाहते हैं तो इसका भी इंतजाम हो गया है। बस मोबाइल पर आपको एक एप डाउनलोड करना होगा। 

ODI World Cup 2023 Free Live Streaming. वनडे विश्वकप का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ ही विश्वकप की शानदार शुरूआत हो चुकी है। इस बार के वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें लीग स्टेज पर 9-9 मैच खेलेंगी। यानि हर टीम वर्ल्डकप की सभी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। ऐसे में आप क्रिकेट फैन हैं तो एक भी मैच मिस नहीं करना चाहेंगे और हर मैच देखना चाहेंगे। हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बता रहे हैं जिससे आपको एक भी पैसा खर्च किए बिना फ्री में मैच देखने का आनंद मिलेगा।

फ्री में कैसे देखें वनडे वर्ल्डकप 2023 के सभी मैच

वर्ल्डकप की शुरूआत 5 अक्टूबर से हुई है और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। इस बीच रोजाना 1 या दो मैच होंगे। अब आप क्रिकेट स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पा रहे हैं। या फिर टीवी पर किसी वजह से नहीं देख पा रहे हैं तो मोबाइल पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। आपको अपने स्मार्ट फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा। आप कहेंगे पैसे लगेंगे तो यह जान लीजिए कि डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल पर विश्वकप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कर रहा है। यानि आपको कोई पैसा नहीं देना है। हां, लेकिन यदि आप लैपटॉप या फिर टीवी हॉटस्टार देखना चाहते हैं तो सब्सक्रिप्शन कराना होगा। यानि मोबाइल पर यह सर्विस बिल्कुल फ्री है।

12 भाषाओं में वर्ल्डकप 2023 की कमेंट्री

इसी साल आईपीएल में देश की ज्यादातर भाषाओं में कमेंट्री की शुरूआत की गई। तब हिंदी वेल्ट में भोजपुरी कमेंट्री काफी फेमस रही थी। इसलिए वर्ल्डकप 2023 में भी कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री की सुविधा मिलेगी। यानि आप मोबाइल पर मैच देखते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं और अपनी भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं।

यह है भारत के वर्ल्डकप 2023 मैचों का शेड्यूल

8 अक्टूबर भारत vs ऑस्ट्रेलिया- भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर से वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। यह मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

11 अक्टूबर भारत vs अफगानिस्तान- भारत का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को शेड्यूल है। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

14 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान- आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने होंगी।

19 अक्टूबर भारत vs बांग्लादेश- क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का चौथा मैच बांग्लादेश के साथ है। यह मुकाबले पुणे क्रिकेट स्टेडियम में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह काफी रोमांचक मैच होगा।

22 अक्टूबर भारत vs न्यूजीलैंड- भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का यह 5वां मैच होगा।

29 अक्टूबर भारत vs इंग्लैंड- यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

02 नवंबर भारत vs श्रीलंका- 02 नंवबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भारत का यह 7वां मैच होगा। सामने पड़ोसी टीम श्रीलंका होगी।

5 नवंबर भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डेन में 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों तब तक इस स्टेज पर होंगी नॉक आउट की तस्वीर क्लियर हो चुकी होगी।

12 नवंबर भारत vs नीदरलैंड- टीम इंडिया लीग स्टेज का लास्ट मैच 12 नवंबर को खेलेगी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में इस दिन भारत बनाम नीदरलैंड का मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ लीग चरण खत्म होगा।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: विराट, बुमराह या हार्दिक नहीं यह खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग
दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया