वनडे वर्ल्डकप 2023 के महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया है। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम न सिर्फ प्वाइंट टेबल पर 9वें नंबर पर खिसक गई है बल्कि सेमीफाइनल का रास्ता भी कठिन हो गया।
ODI World Cup 2023 Point Table: वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड की टीम 5 में से 4 मैच हार गई है। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम का सेमीफाइनल सफर सबसे कठिन हो गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने दूसरी जीत के साथ अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब यहां से इंग्लिश टीम एक भी मैच हारती है तो वह वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफााइनल दौड़ से बाहर हो जाएगी।
ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया
वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका और इंग्लैंड का मैच दोनों पारियों को मिलाकर 60 ओवर से भी कम में खत्म हो गयाा। मैच में पहले बैटिंग करते समय इंग्लैंड ने 33.2 ओवर में 10 विकेट पर 156 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए और एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार बॉलिंग की। 157 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 25.4 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। टीम के ओपनर निसांका ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली और श्रीलंका को शानदार जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने दो विकेट चटकाए।
ODI World Cup 2023: क्या है प्वाइंट टेबल का हाल
ODI World Cup 2023: सभी टीमों के 4-4 मैच बाकी
अभी तक वनडे वर्ल्डकप 2023 में सभी टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और सभी टीमों के 4-4 मैच अभी बाकी है। भाारत सहित दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की राह सबसे आसान दिखाई दे रही है लेकिन बाकी के मैचों में इन टीमों का प्रदर्शन ही आगे का रास्ता तय करेगा। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें भंवर में फंस चुकी हैं। इन टीमों को अपने सभी 4 मैच जीतने होंगे तभी वे सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने 2 मैच जीतकर वर्ल्डकप में बड़ा धमाका किया है। यह टीम अगले मैचों में जिस भी टीम को हरा देगी, उस टीम का आगे जाना मुश्किल होगा और इसका सीधा फायदा अफगानिस्तान को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: पाक के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा-'कोई मैच न जीतने पाए पाकिस्तानी टीम'