वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति बन चुकी है। पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में पाक को हर हाल में जीत की दरकार है।
PAK vs SA. वनडे विश्वकप में शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होना है। पाकिस्तान का रिकॉर्ड है कि 24 साल से वह अफ्रीकी टीम से विश्वकप मैच में नहीं हारे हैं लेकिन इस वक्त जो दोनों टीमों की स्थिति है, उसमें अफ्रीका काफी आगे है। वनडे विश्वकप में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने 155 चौके और 59 छक्के जड़ दिए हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से 24 छक्के और 136 चौके लगाए गए हैं। अफ्रीकी टीम ने वर्ल्डकप में हाइएस्ट स्कोर बनाने का भी करिश्मा कर दिखाया और टीम के बैटर शानदार फार्म में हैं।
PAK vs SA: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 82 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 51 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 30 मैच जीते हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा है। वर्ल्डकप का इतिहास देखेंगे तो पाकिस्तान की टीम 1999 में अफ्रीकी टीम से हारी थी। इसके बाद पाकिस्तान लगातार जीतता रहा है। पाकिस्तान की दिक्कत यह है कि यहां हार मिली तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें एकदम से खत्म हो जाएंगी। वहीं, अफ्रीकी टीम अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी।
PAK vs SA: पाकिस्तान और अफ्रीका की कमजोरी क्या है
पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन विभाग है। लगभग सभी देशों के स्पिनर्स ने कमाल किया है लेकिन पाकिस्तान की टीम यहीं पर मात खा रही है और विकेट नहीं निकाल पा रही है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की यह स्थिति है कि बल्लेबाज चल गए तो 400 रन भी कम पड़ जाते हैं और स्पिनर्स ने जलवा दिखाया तो अफ्रीकी किला जल्दी ढह जाता है। दोनों टीमों को अपनी-अपनी कमजोरी को दूर करके मैच जीतने की कोशिश करनी होगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसमा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स या तबरेज शम्सी।
यह भी पढ़ें