IND vs SA: शतक के बाद टॉप बल्लेबाज से बस 7 रन पीछे विराट- कौन हैं 5 सबसे बड़े स्कोरर

वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली ने शतक के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है। इस शतक के बाद वे विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

Virat Kohli Century. वनडे विश्वकप 2023 में विराट कोहली ने दूसरा शतक और वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं वे वनडे विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट की यह खास उपलब्धि इसलिए भी शानदार है क्योंकि उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन को शतक के साथ यादगार बना दिया है।

कौन हैं वनडे वर्ल्डकप के टॉप 5 बल्लेबाज

Latest Videos

  1. इस लिस्ट में नंबर 1 पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं। डी कॉक ने 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ क्विंटन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
  2. भारत के विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर से सिर्फ 7 रन पीछे हैं और अगले मैच में टॉप पोजीशन पर जा सकते हैं।
  3. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे रचिन रविंद्र हैं जिन्होंने 8 मैचों में अभी तक 523 रन बनाए हैं। रविंद्र ने अभी तक दो बार शतकीय पारी खेली है।
  4. चौथे नंबर पर अब रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 तेज रन बनाए और कुल रनों की संख्या 442 तक पहुंचा दिया है।
  5. पांचवें नंबर पर अभी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर हैं। वार्नर ने 7 मैचों में 428 रन बनाए हैं। वार्नर का सबसे ज्यादा स्कोर 163 रनों का है। वार्नर को अभी और मैच खेलने हैं।

सचिन तेंदुलकर का मैसेज

विराट कोहली के शतक बनाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विराट इसी वर्ल्डकप में 50वां शतक पूरा करें तो सबसे ज्यादा खुशी होगी। विराट का शतक पूरा होने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों इरफान पठान, गौतम गंभीर सहित कई दिग्गजों ने बधाई दी है। विराट कोहली का वनडे वर्ल्डकप का यह दूसरा शतक है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs SA Live: भारत को 6ठी सफलता, रविंद्र जडेजा को मिले 3 विकेट

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम