ICC वूमेन t20 वर्ल्ड कप की 10 कप्तान, खूबसूरती में देती हैं एक दूसरे को कड़ी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय साउथ अफ्रीका में आईसीसी वूमेन t20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों के कमान यंग और टैलेंटेड महिला खिलाड़ियों के हाथ में हैं। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं इन 10 खूबसूरत कप्तानों से...

Deepali Virk | Published : Feb 12, 2023 5:19 AM IST
110

हरमनप्रीत कौर
सबसे पहले बात करते हैं भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की, जो ना सिर्फ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अब तक  146 टी 20 मैचों में 2940 रन अपने नाम किए हैं।

210

हीथर नाइट
हीथर क्लेयर नाइट एक इंग्लिश क्रिकेटर है जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। उन्होंने अब तक 129 वनडे में 3589 और 94 टी20 में 1506 रन बनाए हैं।

310

बिस्माह मारूफ
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी बिस्माह मारूफ के हाथों में है, जो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है। उनकी एक बेटी भी हैं।

410

सोफी डिवाइन 
बात करते हैं कि कीवियों की टीम की तो न्यूजीलैंड के कप्तान का नाम सोफिया डिवाइन है। उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने t20 क्रिकेट के एक मैच के दौरान 36 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

510

निगार सुल्ताना
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना है। जिन्होंने अब तक 33 वनडे मैच में तीन अर्धशतक और 611 रन बनाए हैं।

610

लॉरा डेलानी 
आयरलैंड की कप्तान अपने खेल के अलावा खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इस टीम की कमान लॉरा डेलानी की हाथों में है। उन्होंने 50 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 944 रन उनके नाम दर्ज है।

710

हेली मैथ्यूज 
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का नाम हेली मैथ्यूज हैं। उन्होंने 69 वनडे मैचों में 1764 रन बनाए है। साथ ही 78 विकेट अपने नाम किए हैं।
 

810

मेग लैनिंग 
ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मेग लैनिंग के हाथों में है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जैसी तमाम ट्रॉफियां जिताई है। 
 

910

चमारी अटापट्टू 
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू हैं। जिन्होंने अपने करियर में 90 वनडे मैच में 6 शतक और 2840 रन बनाए हैं।

1010

सुने लूस
साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सुने लूस हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 106 वनडे में 1799 और 97 टी 20 इंटरनेशनल में 1030 रन अपने नाम किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos