महिला टी20 विश्वकप कप (Women's T20 World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को शेड्यूल है। भारतीय टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन है।
Women's T20 World Cup 2023. दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला टी20 विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच है। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह चैपियन बनने की फेवरेट हो जाएगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले विश्वकप की विनर है। दोनों टीमों में कई खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने टी20 विश्वकप में दमदार प्रदर्शन किया है और इन खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर ही सेमीफाइनल के विनर का फैसला कर देगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी खिलाड़ियों पर नजर रहेगी...
Women's T20 World Cup 2023- तीन साल पहले क्या हुआ
टी20 महिला विश्वकप कप में तीन साल पहले भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था तब एसीजी के मैदान पर खचाखच भरे दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलिन टीम ने भारत को हरा दिया था। लेकिन अब तीन का का वक्त बीच चुका है और भारतीय टीम ने खुद को काफी मजबूत कर लिया है। पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर के जरिए हरा दिया था।
WT20 WC 2023- ओपनर्स बनाम स्कट और ब्राउन
भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की फॉर्म बेहतरीन है। स्मृति मंधाना तो वर्ल्ड की टॉप प्लेयर बन चुकी हैं, वहीं शेफाली वर्मा अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाती हैं। इन दोनों के सामने मेगन स्कट और ब्राउन जैसी वर्ल्ड की टॉप गेंदबाज होंगी। यह बैटल जो जीतेगा, उसकी टीम मुकाबले में आगे रहेगी।
WT20 WC 2023- रेणुका ठाकुर बनाम ऑस्ट्रेलियाई ओपनर
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और शुरूआत में काफी विकेट चटकाए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी भी कमाल की है। दोनों ओपनर्स ने वर्ल्ड में दो-दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। यह भिड़ंत भी मैच का रूख तय करने वाली होगी।
WT20 WC 2023- रिचा घोष बनाम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स
टीम इंडिया की मध्यक्रम बैटर रिचा घोष ने कंसिटेंट परफार्मेंस दिया है और दो मैचों में तो उनकी पारी ने ही भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में रिचा घोष के सामने ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्पिनर्स होंगी और यह बैटल डिसाइड करेगा कि मैच में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।
WT20 WC 2023- मैक्ग्राथ और हैरिस बनाम डेथ बॉलिग
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बैटिंग की गहराई ऐसी है कि 8वें नंबर तक बैटर हैं। ऐसे में भारतीय टीम की डेथ बॉलिंग पर नजर रखनी होगी जो कि मैच को बदलने वाला होगा। यदि टीम इंडिया की डेथ बॉलिंग कारगर रही तो काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें