Women's T20 World Cup: स्मृति मंधाना के खेलने पर सस्पेंश? आंकड़ों से जानें कब-कब भारत ने पाक को दी विश्वकप में शिकस्त

सार

साउथ अफ्रीका में चल रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में भारत का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ शेड्यूल है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका भी लगा है।

 

Women's T20 World Cup. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच की भिड़ंत देखने के लिए दोनों देशों के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेकरार हैं। यह ऐसा मुकाबला होने जा रहा है जो विश्व कप के रोमांच का नई ऊंचाई देने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना अंगुली की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगी। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पता चल जाएगा कि भारतीय टीम यह मैच हर हाल में जीतने जा रही है। ऐसा क्यों होगा? विश्व कप के इन 6 मैचों के परिणाम देखकर आप भी जान जाएंगे।

2009 में हुई पहली भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला साल 2009 में खेला गया था। वह मैच लो स्कोरिंग रहा और पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 75 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने यह मुकाबला 14 गेंद पहले ही आसानी से जीत लिया था।

Latest Videos

2010 में हुई दूसरी भिड़ंत
2010 के टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने-सामने आ गईं और पाकिस्तान की टीम इस बार थोड़ा बेहतर खेली। पाक टीम ने 4 विकेट पर 104 रन बनाए लेकिन भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था।

2012 में हुई तीसरी भिड़ंत
टी20 विश्व कप में भारत-पाक की तीसरी लड़ाई साल 2012 में हुई। इस मैच में भी पाकिस्तानी लड़कियां भारत की बेटियों का सामना नहीं कर पाईं और पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 98 रन बनाए। जबाव में गेंदबाजी कसी हुई लेकिन भारत ने यह रोमांचक जारी रखा फिर भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह पहली हार थी।

2014 में हुई चौथी भिड़ंत
यह भी एक यादगार मुकाबला रहा और भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए। पाकिस्तान ने बैटिंग शुरू की तो लगा कि पाक टीम यह मुकाबला जीत जाएगी। इसके बाद भारत ने पलटवार किया और 6 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया।

2016 में पांचवी भिड़ंत हुई
टी20 विश्व कप का यह पहला मौका रहा जब दोनों टीमों की भिड़ंत दिल्ली में हुई। इस मैच में दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखा गया लेकिन मामला पाकिस्तान के हाथ में ही रहा। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। विश्वकप में यह पाकिस्तान की भारत पर दूसरी जीत रही।

2018 में मिताली राज चमकीं
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का छठां मुकाबला 2018 में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 134 रनों का टार्गेट रखा था। तब मिताली राज ने गजब की हाफ सेंचुरी जड़ी और भारत को 6 गेंद पहले ही जीत दिला दी थी।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में इन 5 महिला क्रिकेटर्स पर रहेगी निगाहें, जानें क्या है इनकी ताकत?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”