सार
महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) में रविवार को हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस मैच पर नजर बनाए हुए हैं और रविवार को दोनों के बीच यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
Women's T20 World Cup. दक्षिण अफ्रीका में पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और यह कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है। विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका की टीम ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। वहीं भारत का पहला मुकाबला 12 फरवरी यानि रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाला है और क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें होंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की वे 5 टॉप प्लेयर्स कौन सी हैं...
1- स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना की हालिया फॉर्म शानदार रहा है और वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने में सक्षम हैं। पिछले साल मंधाना ने 5 हाफ सेंचुरी जड़ी है और कुल 594 रन बना डाले हैं। मंधाना को आईसीसी महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया है।
2- हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत सिंह के रिकॉर्ड बताते हैं कि वे कितनी खतरनाक खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान के नाम टी20 विश्व कप में 5 शतक हैं और वे किसी भी दिन सामने वाली टीम पर अकेले भारी पड़ सकती हैं। महिला विश्व कप में वे दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
3- निदा डार
पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार को हल्के में लेना किसी भी टीम को भारी पड़ सकता है। 2022 में निदा डार ने शानदार बल्लेबाजी की है और 56 से ज्याादा की एवरेज से कुल 396 रन बनाए। बीते एशिया कप में भी निदा डार ने तहलका मचा दिया था। भारत के खिलाफ निदा डार के प्रदर्शन पर भी फैंस की नजरें होंगी।
4- रेणुका सिंह
आईसीसी की इमर्जिंग वुमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजी गई रेणुका सिंह जब गेंदबाजी करती हैं तो सामने वाली टीम को मौके कम ही मिलते हैं। भारत की स्ट्राइक गेंदबाज रेणुका सिंह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट भी लिया है। वे पाकिस्तान पर अकेले भारी पड़ सकती हैं।
5- शेफाली वर्मा
हाल ही में भारत को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाली बेहतरीन कप्तान शेफाली वर्मा मैच दर मैच परिपक्व होती जा रही हैं। इस विश्व कप में शेफाली वर्मा का प्रदर्शन देखने लायक होने वाला है। शेफाली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐलान किया था कि वे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी जीतना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें