
Women's T20 World Cup 2023. दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने रनों 173 का बड़ा टार्गेट रखा। यह मैच भारतीय टीम 5 रनों से हार गई है। भारतीय टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई। महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, वहीं भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया 6ठीं बार महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी है।
सेमीफानल में कैसे हारी भारतीय महिला टीम
ऑस्ट्रेलिया के 173 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दोनों ओपनर्स कुछ खास नहीं कर पाईं और पहले दोनों विकेट सिर्फ 15 रन पर गिर गए। शेफाली वर्मा ने सिर्फ 9 रन बनाए और स्मृति मंधाना 5 गेंद पर 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं। वहीं यास्तिका भाटिया सिर्फ 4 रन पर रनऑउट हो गईं। भारतीय टीम की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार 43 रन बनाए और सिर्फ 24 गेंद पर 6 चौके भी जड़े। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन 52 रनों की पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे रन ऑउट हो गईं। रिचा घोष ने 17 गेंद पर 14 रन बनाए। स्नेह राणा ने 10 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली। राधा यादव खाता भी नहीं खोल पाईं। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाए लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सकीं। यह मैच भारत 5 रनों से हार गई है।
सेमीफाइनल में कैसे खेली ऑस्ट्रेलिया की टीम
आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की। ओपनर एलिसा हिली ने 26 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। वहीं बेथ मूनी ने गजब का खेल दिखाया और सिर्फ 37 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके बाद मैग लेनिंग ने सिर्फ 34 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। लेनिंग ने लास्ट ओवर में दोनों छक्के लगाए। एश गार्डनर ने भी शानदार 31 रन बनाए और इसके लिए सिर्फ 18 गेंद का सामना किया। ग्रेस हैरिस ने भी 4 गेंद पर 1 चौके की मदद से 7 रनों की पारी खेली। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए और 172 रन बना दिए।
भारत की बॉलिंग-फील्डिंग रही औसत
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अच्छी फील्डिंग नहीं की और कई मौके गंवाए। मैच के दौरान कुल 3 आसान कैच छोड़े गए और कई चौके भी भारतीय फील्डर्स की वजह से लगे। यही वजह रही की ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार तरीके से 172 रन बना दिए हैं। अब तक वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 41 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं मिला। वरहीं दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन दिए 1 विकेट लिए। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 32 रन दिए 2 विकेट लिया जबकि राधा यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच में स्नेह राणा ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन दिए।
यह भी पढ़ें