ICC Women's U19 T20 World Cup की चैंपियन बनी टीम इंडिया, जानें कौन हैं जीत की टॉप परफॉर्मर्स, विनिंग मोमेंट्स- PHOTOS
ICC Women's U19 T20 WC Wins India. भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत टीम की गेंदबाजों का कमाल तो है ही, बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। देखें यह फोटोज…
Manoj Kumar | Published : Jan 29, 2023 2:52 PM IST
जीत के बाद लहराया तिरंगा
ICC Women's U19 T20 WC जीतने के बाद टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने मैदान पर तिरंगा फहराया और टीम के खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बन रही थी। भारत ने वर्ल्ड में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया है।
डग आउट में जीत की खुशी
भारत ने जैसे ही ICC Women's U19 T20 WC की ट्रॉफी जीती तो डग आउट में खुशी की लहर दौड़ गई। सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई है।
श्वेता सेहरावत रहीं टॉप स्कोरर
ICC Women's U19 T20 WC के फाइनल में श्वेता सेहरावत भले ही 5 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन वे भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं। श्वेता ने कुल 284 रन बनाए हैं।
हार के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ी निराश
इंग्लैंड की टीम ने ICC Women's U19 T20 WC के सेमीफाइनल में सिर्फ 100 रनों के भीतर ही सामने वाली टीम को हरा दिया था लेकिन भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी नहीं चल पाई और भारत ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई
भारत की गेंदबाज टीटास साधू ने 4 ओवर में 6 रन दिए 2 विकेट लिया। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन दिए 2 विकेट लिया। पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन दिए 2 विकेट लिया। मन्नत कश्यप ने 4 ओवर में 13 रन दिए 1 विकेट लिया। शेफाली वर्मा ने 2 ओवर में 16 रन दिए 1 विकेट लिया और सोनम यादव ने 1.1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया
इंग्लैंड को सिर्फ 68 रनों पर किया ऑलआउट
भारतीय टीम की बॉलर्स ने गजब की गेंदबाजी की और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 68 रनों पर धराशायी हो गई। इसके बाद भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पार्शवी चोपड़ा-अर्चना की बॉलिंग
फाइनल मुकाबले में पार्शवी चोपड़ा ने दो विकेट लिए। वहीं अर्चना और साधू ने 2-2 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पार्शवी चोपड़ा ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है।
यूपी की अर्चना का सपना पूरा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक छोटे से गांव की लड़की जो बेहत गरीबी में पली-बढ़ी उसने भारत के लिए खेलने का सपना देखा। फाइनल मैच में अर्चना ने दो विकेट लेकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया और अपना ख्वाब पूरा किया।