
India vs New Zealand Virtual Quarter Final: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल है, अब चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड और भारत के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महा मुकाबला होगा। ये मैच एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और न्यूजीलैंड वूमेन वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की हाइलाइट्स, साइड स्टोरी और अपडेट एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।
और पढ़ें- AUS vs ENG, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे इतिहास काफी लंबा रहा है। 1978 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आई थी और अब तक दोनों ने 57 मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 34 मैच अपने नाम किए है, तो वहीं भारत के खाते में 22 मैच है और एक मैच बेनतीजा भी रहा। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बात की जाए, तो दोनों टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेले हैं। भारत को 2 में जीत मिली और लगातार तीन मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड को 5 में से केवल 1 मुकाबले में जीत मिली है, दो मैच में हार और दो मैच बारिश के चलते रद्द भी हुए है। प्वाइंट्स टेबल में भारत की टीम चौथे और न्यूजीलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- Womens WC 2025: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करने होंगे ये 3 काम
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
न्यूजीलैंड: अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, जेस केर, ईडन कार्सन, ली ताहुहू और ब्री इलिंग।