ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार नहीं बल्कि चार बार जीरो पर आउट हुए विराट कोहली

Published : Oct 23, 2025, 10:11 AM IST
Virat Kohli out for zero

सार

Virat Kohli Out For Zero: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को दूसरी निराशा हाथ लगी और विराट कोहली बिना खाता आउट हो गए।

India vs Australia 2nd ODI: लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल में वापसी कर रहे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। 19 अक्टूबर को पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। अब दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली ने चार गेंद खेली लेकिन बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए। हालांकि, ये दूसरी बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इससे पहले दो बार और वो जीरो पर आउट हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब जीरो पर आउट हुए विराट कोहली

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली चार बार जीरो पर आउट हुए हैं। 2013 में बेंगलुरु में हुए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने तीन गेंद खेली, लेकिन बिना खाता खोले हुए आउट हुए।

और पढ़ें- क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? जानें चौंकाने वाला सच

  • 2017 में चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार गेंदे खेली, लेकिन जीरो पर आउट हो गए।
  • 2025 में पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 8 गेंद के खेली, लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए।
  • 23 अक्टूबर 2025 को विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हो गए। वो जेवियर बॉटलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: एडिलेड में ODI में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?

पहले बल्लेबाजी कर रही भारत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने केवल 9 रन बनाए। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे पहले पर्थ में हुए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज को बराबरी पर करने के लिए भारत को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर