
IND vs AUS, Toss:ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में 19 अक्टूबर को हुए पहले मुकाबले में हार का बदला लेने के लिए भारतीय टीम पूरे जोश से एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में उतरी। आज, 23 अक्टूबर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले पर्थ में हुए पहले वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के चलते ये मैच प्रभावित हुआ और भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में पहली बार शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं और दोनों मुकाबले में वो अनलकी रहे। पहला टॉस भी उन्होंने हारा था और एडिलेड में हो रहे दूसरे मुकाबले में भी वो टॉस हारे हैं। हालांकि, एडिलेड में भारत के रिकार्ड्स की बात की जाए तो 17 साल के इतिहास में भारत ने यहां पर 15 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत मिली है वहीं 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा भी रहा।
और पढ़ें- Bhai Dooj 2025: शुभमन से लेकर अभिषेक तक, मिलिए 8 क्रिकेटर्स की बहन से
ODI में कछुए की रफ्तार से शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
भारतीय टीम एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। अगर रिकॉर्ड्स देखें जाए तो भारत ने वनडे के इतिहास में आजतक कुल 490 टॉस हारे है, जिसमें उसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 मुकाबले जीते हैं।
भारत दूसरे वनडे में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ एडिलेड में भी उतरी है, उसने कोई बदलाव नहीं किया। जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा को टीम में शामिल किया है, वहीं जोश फिलिप्स, नाथन एलिस और मैट कुन्हेमन को प्लेइंग 11 से हटाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।