IPL 2026 में ईशान किशन को खरीदने के पीछे 3 टीमें पागल, काव्या मारन के सामने रखी बड़ी डील

Published : Oct 22, 2025, 05:52 PM IST
ईशान किशन की प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

Ishan Kishan: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ईशान किशन की अगले सीजन से पहले लॉटरी लगी है। बीते सीजन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले ही मैच में धमाकेदार शतक लगाया था। अब उन्हें ये 3 टीमें ईनाम देना चाहती हैं। 

Ishan Kishan IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन की लॉटरी लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले ऑक्शन में इस डेंजरस बल्लेबाज को खरीदने के लिए 3 फ्रेंचाइजीयों ने जोर लगाई है। सभी चार रही हैं, कि ईशान आईपीएल 2026 उनके साथ खेले। इतनी ही नहीं, टीमें ट्रेड और फूल कैश डील में भी तैयार हैं। बीते सीजन एसआरएच ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद ऑक्शन में 11 करोड़ 20 लाख रुपए की मोटा रकम देकर खरीदा था। आइए जानते हैं, कि किन टीमों ने इंट्रेस्ट दिखाया है।

IPL 2026 में ईशान किशन को किन 3 टीमों ने खरीदना चाहा है?

27 वर्षिय ईशान किशन को आईपीएल 2026 में खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई है। ये वही फ्रेंचाइजी है, जिसने ने बीते सीजन रिटेन करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा RTM कार्ड का इस्तेमाल भी नहीं किया गया था। वहीं, इन्हें पहली बार खरीदने में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स भी इंट्रेस्ट दिखाई है। लेकिन, सबसे पहले देखने वाली बात यह होगी, कि क्या अगले सीजन के लिए हैदराबाद इस खिलाड़ी को रिलीज करेगी।

और पढ़ें- IPL 2026 में मुंबई इंडियंस इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

IPL 2025 के पहले मैच में ईशान किशन ने जड़ी थी सेंचुरी

आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने पहले ही मैच में धमाकेदार शतक लगाया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के मारे थे। हालांकि, उसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया था और अगले 10 इनिंग्स में कोई अर्धशतक भी नहीं आया। उन्होंने 11वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे। कुल मिलाकर 13 इनिंग्स में 35.40 की औसत और 152.59 की स्ट्राइक रेट से 353 रन मारे थे।

बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी देते हैं योगदान

ईशान किशन की सबसे बड़ी बात यह है कि ये बल्ले के साथ-साथ विकेट कीपिंग भी कर लेते हैं। ऐसे में टीम को एक्स्ट्रा बल्लेबाज को रखने के लिए सिरदर्द नहीं लेना पड़ता है। यही कारण है, कि टीमें इन्हें अपने टीम के अंदर रखना चाहती हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग जोड़ी ने कुछ कमाल नहीं किया था। लगातार अच्छे फॉर्म में ओपनर नजर नहीं आए थे। वहीं, रिपोर्ट्स में राजस्थान रॉयल्स से अगले सीजन संजू सैमसन के जाने की खबर भी आ रही है। ऐसे में ईशान बतौर बल्लेबाज/विकेटकीपर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

और पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड