IND vs AUS: 17 साल में एडिलेड में भारत ने दिखाया दम, आंकड़े दे रहे आज जीत की गवाही

Published : Oct 22, 2025, 04:00 PM IST
India vs Australia 2nd ODI Adelaide

सार

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड कैसे रहे, आइए जानते हैं।

India ODI Recors in Adelaide: 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते ये मैच प्रभावित हुआ और भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत इसकी भरपाई करना चाहेगा और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 के बराबरी पर करना चाहेगा। ये मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के रिकार्ड्स अब तक कैसे रहे आइए जानते हैं।

एडिलेड में भारत के रिकॉर्ड है कमाल

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 15 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है, उसे 9 मुकाबले में जीत मिली है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 5 मैच जीत पाया है। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में भारत की जीत का आंकड़ा 60% के आसपास है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये घरेलू मैदान है। उसने यहां 54 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उसे 37 में जीत मिली है और 17 में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की जीत का परसेंटेज 68.51 है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 153 वनडे मैच में भारत को 58 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 85 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS, 2nd ODI: कब-कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच

IND vs AUS ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

कब कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल ग्राउंड में 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस सुबह 8:00 बजे होगा। वहीं, मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स देख सकते हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में ज्यादा कमाल नहीं किया। रोहित शर्मा ने जहां 8 रन बनाए, तो विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके अलावा बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर पर नजर होगी, वो टीम के उप कप्तान भी है। अक्षर पटेल की ऑलराउंडर स्किल देखने लायक होगी, वो बल्ले और गेंद से क्या कमाल करते हैं। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।

ये भी पढ़ें- 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेंसॉ, कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुनेमैन और जोश हेजलवुड।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?