India vs Australia 2nd ODI 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में दूसरा मुकाबला कब कहां खेला जाएगा, आइए जानें-
IND vs AUS ODI Series: रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से नाकाम रही। बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन अब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो वनडे मुकाबले और बाकी हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कब कहां खेला जाएगा, तो चलिए आपको बताते हैं दूसरे मैच की डिटेल्स...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा मैच से जुड़े ताजा अपडेट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
और पढ़ें- पहले ODI में भारत की हार में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के सामने उड़ गए होश
एडिलेड मैदान पर कैसा रहा भारत का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान की बात की जाए तो यहां पर भारतीय टीम के वनडे रिकॉर्ड बहुत अच्छे हैं। अभी तक भारत ने यहां 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 में उसे जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ एक मैच टाई भी रहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर खेले गए 6 मुकाबले की बात की जाए तो भारत को 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020 में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वहीं, 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया था।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज में बचे रहने के लिए भारत को मैच जीतना जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बना रहना चाहती है, तो उसे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले मुकाबले को जीतना जरूरी है। तब जाकर वो सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आएंगे। इसके बाद भारत को 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलना है।
