
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को अब 3 महीने से कम का समय बचा है, लेकिन इसका क्रेज अभी से नजर आने लगा है। क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर जाकर उन्हें चीयर करने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच को लाइव स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया है। हाल ही में ईडन गार्डंस स्टेडियम में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल की टिकट का ऐलान कर दिया है।
900 रुपए में खरीद सकते है सेमीफाइनल की टिकट
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। चूंकि, भारत इस लीग का आयोजन कर रहा है ऐसे में वह पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। भारत के साथ कौन सी टीम सेमीफाइनल का मैच खेलेगी यह तो वक्त बताएगा, लेकिन हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए टिकट प्राइस का ऐलान कर दिया है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच की टिकट ₹900 से ₹3000 के बीच होगी। ₹900 वाला टिकट अपर टियर के लिए होगा। डी और एच ब्लॉक के लिए 15 सौ रुपए टिकट और सी और के ब्लॉक के लिए ₹500 टिकट होगा। वहीं बी और एल ब्लॉक की कीमत ₹3000 तक होगी।
63 हजार से ज्यादा लोग कर सकते हैं मैच इंजॉय
कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान की बात की जाए तो यहां पर दर्शक संख्या 63,500 है। सेमीफाइनल मैच के अलावा कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर पाकिस्तान को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इन दोनों मैचों की टिकट 800 रुपए से लेकर 2200 रुपए तक होगी। वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच की टिकट सबसे सस्ती है। इसे देखने के लिए केवल 650 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक चुकाना होगा। बता दें कि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे।