सार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म एलजीएम का ट्रेलर लॉन्च हो गया। इस मौके पर माही अपनी वाइफ साक्षी की खिंचाई करते नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार को चेन्नई में तमिल फिल्म लेट्स गेट मैरिड का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस की है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी वहां पर मौजूद रहें। इस दौरान स्टेज पर पहुंचकर माही ने अपनी वाइफ की खूब खिंचाई की, जिसे देखकर साक्षी भी हंसी से लोटपोट हो गई।
माही की बात सुनकर साक्षी की हंसी छूटी
लेट्स गेट मैरिड मूवी के ट्रेलर लॉन्च पर एम एस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान धोनी ने स्टेज पर पहुंचकर कई मजेदार किस्से शेयर किए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी कह रहे हैं कि "मैंने अभी तक अपनी पत्नी को कोई भी अपशब्द तमिल में नहीं सिखाया। कारण बहुत सिंपल है, क्योंकि मुझे तमिल में कोई बेड वर्ड्स आते ही नहीं है, पर किसी और भाषा में मैं यह कर सकता हूं। लेकिन तमिल में अभी तक तो नहीं…" धोनी की यह बात सुनकर ऑडियंस में बैठी उनकी वाइफ साक्षी धोनी हंसी से खिल खिलाने लगी और दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगा।
इतना ही नहीं ट्रेलर लॉन्च के बाद, धोनी ने मीडिया के साथ बातचीत की और बताया कि घर का बॉस कौन है? धोनी ने कहा कि आप में से कितने लोग यहां विवाहित हैं? आप सभी जानते हैं कि घर का बॉस कौन है, इसलिए जब मेरी पत्नी ने कहा कि हम एक फिल्म का प्रोड्यूस करेंगे, तो मैं चौंक गया।
चेन्नई से जुड़े अपने किस्से पर धोनी ने की बात
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई से अपना खास रिश्ता बताया। उन्होंने कहा कि चेन्नई में ही उन्होंने भारतीय टेस्ट डेब्यू किया था और सबसे ज्यादा टेस्ट रन भी चेन्नई में ही बनाए और तो और चेन्नई में ही उनकी पहली फिल्म बन रही है। यही कारण है कि माही के लिए चेन्नई बहुत खास रहा है। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर भी साक्षी और एमएस धोनी की प्यारी सी तस्वीर शेयर की।
लेट्स गेट मैरिड फिल्म
धोनी एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लेट्स गेट मैरिड एक तमिल फिल्म है, जिसमें हरीश कल्याण, इवाना, नादिया और योगी बाबू अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश थिमिलमानी ने किया है। यह फिल्म इसी महीने बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।