सार

महाराष्ट्र का एक ऐसा क्रिकेटर जिसने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत ही हैट्रिक से की फिर क्रिकेट को अलविदा कहकर फिल्मों का रुख किया और संजय दत्त से लेकर सनी लियोन के साथ काम किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बड़े पर्दे का रुख कर लिया। आज जिस क्रिकेटर के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह सचिन तेंदुलकर और सिद्धू जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं, लेकिन उसके बाद फिर ऐसा क्या हुआ कि बहुत कम कम उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और फिल्मों की ओर रुख किया। यहां भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और फिर शराब की लत ने क्रिकेटर की जिंदगी को बर्बाद कर दिया। आइए आपको बताते हैं इसी क्रिकेटर के बारे में...

कौन है सलिल अंकोला

क्रिकेटर से अभिनेता बने क्या इस खिलाड़ी को आप पहचानते हैं? यह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज सलिल अंकोला है, जिन्होंने 20 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई और हैट्रिक से अपने करियर की शुरुआत की। 21 साल की उम्र में सलिल अंकोला ने अपना टेस्ट डेब्यू सचिन तेंदुलकर के साथ किया। लेकिन, केवल एक टेस्ट और 20 वनडे मैच खेलने के बाद सलिल अंकोला ने 28 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

सलिल अंकोला ने संजय दत्त के साथ की फिल्म

सलिल अंकोला ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्मों का रुख किया और 2000 में कुरुक्षेत्र फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनय किया। इतना ही नहीं सलिल अंकोला ने सनी लियोन, श्रुति हासन, जैकी श्रॉफ और जायद खान जैसे कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 25 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया, जिसमें सीआईडी, सावधान इंडिया, कोरा कागज जैसे कई शोज शामिल है और तो और सलिल अंकोला बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।

शराब ने बर्बाद किया सलिल अंकोला का परिवार और करियर

साल 2010 के दौरान सलिल अंकोला अपने निजी जीवन में काफी परेशानियों से घिर गए। वह शराब के आदी हो गए, जिसके चलते उनकी पहली पत्नी और बच्चे उन्हें छोड़कर चले गए। इसके बाद शराब की लत छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैब सेंटर भी जाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने दोबारा कम बैक किया और 2020 में उन्हें मुंबई क्रिकेट टीम का सेलेक्टर बनाया गया।

और पढ़ें- अगर आपको भी चाहिए विराट कोहली की तरह परफेक्ट बॉडी, तो हर दिन करें ये एक्सरसाइज