IND U19 vs PAK U19: कल पाकिस्तान के सामने होंगे भारत के 5 खूंखार शेर, इस बार बचना मुश्किल!

Published : Jan 31, 2026, 04:06 PM IST

IND U19 vs PAK U19 World Cup 2026: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। सुपर 6 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होने जा रहा है। पाक के सामने इस बार 5 खूंखार शेर होंगे। हम आपको उनके बारे में बताएंगे। 

PREV
16
पाकिस्तान के खिलाफ दहाड़ेंगे 5 भारतीय

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 में भयंकर मुकाबला होने जा रहा है। 1 फरवरी, रविवार को दोनों टीमों की टक्कर बुलावायो में होगी। पिछली बार एशिया कप में फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। वर्ल्ड कप के मैच में भारत के ये 5 शेर उनसे बदला लेने के लिए तैयार हैं। आइए हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे, जो मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं। इस इस बार उनके सामने पाकिस्तान टीम का बचना मुश्किल है।

26
वैभव सूर्यवंशी

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर 14 साल के युवा खूंखार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है, जो लंबे समय से पाकिस्तान टीम के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप 2025 के फाइनल में वैभव को पाकिस्तान के गेंदबाज ने सस्ते में निपटा दिया था। वो सिर्फ 25 रन बना सके थे, लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी के साथ आ रहे होंगे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी उनके साथ उंगली भी की थी, जिसका बदला वह लेने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे। वैभव का फॉर्म भी अच्छा है।

36
आयुष म्हात्रे

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे का नाम आता है, जिनके दिल और दिमाग में इस समय एक ही नाम चल रहा होगा और वह पाकिस्तान है। पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी पिछली बार खास नहीं रहा था। ऐसे में या विशेष तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में सुपर 6 मुकाबला खेलने के लिए उतार रहे होंगे। आयुष एक अच्छे बल्लेबाज हैं, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की अकेले धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं। मुकाबला चल गया तो मुकाबला एकतरफा हो सकता है।

46
अभिज्ञान कुंडू

अंडर 19 विश्व कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी के बाद कोई सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं, तो उनका नाम अभिज्ञान कुंडू है। अभिज्ञान के लिए यह टूर्नामेंट अब तक बेहद ही लाजवाब रहा है और हर मुकाबले में रन बनाए हैं। यूएसए के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 42, बांग्लादेश के खिलाफ 80 और जिम्बाब्वे के सामने 61 रनों की पारी खेली है। खास बात तो यह है कि उनकी सभी पारियां मुश्किल परिस्थिति में आई है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह किस तरह से समय के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के खिलाफ भी वह करने का सोचेंगे।

56
विहान मल्होत्रा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर बिहान मल्होत्रा पर भी सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें होने वाली हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों मामले में पाकिस्तान टीम की अकेले लंका लगा सकते हैं। पिछले मुकाबले में जिंबॉब्वे के खिलाफ वह लाजवाब शतक लगाकर आ रहे हैं। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 109 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, गेंद से भी अच्छा योगदान दे रहे हैं जो भारत के लिए अच्छी खबर है और पाकिस्तान के लिए बुरी।

66
हेनिल पटेल

लिस्ट में राइट आर्म मीडियम तेज गेंदबाज हेनिल पटेल का भी नाम है, जो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी बनकर सामने आ सकते हैं। इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह लगातार विकेट लेने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी गेंदबाजी बेहद कमल की रही थी उन्होंने सिर्फ 19 रन देखकर तीन बल्लेबाजों को जाल में फंसाया था। इतना ही नहीं, यूएसए के खिलाफ मैच में वह जीत के हीरो भी रहे थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सिर्फ 16 रन देखकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories