T20I World Cup 2026 Free Streaming: फ्री में टी20 वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले कहां देखे सकते हैं?

Published : Jan 31, 2026, 02:46 PM IST

T20 World Cup 2026 Live Streaming: आईसीसी टी20I वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान सहित दुनिया के कुल 20 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण के बारे में बताएंगे। 

PREV
15
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज

विश्व क्रिकेट का महाकुंभ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है, जहां दुनिया की 20 टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगी। 7 फरवरी से इसका आगाज हो जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई वॉर्म अप मुकाबले भी खेले जाएंगे। टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। ऐसे में फैंस के दिमाग में अब एक सवाल उठना शुरू हो चुका है, कि इसका लाइव प्रसारण कहां होगा?

25
टी20 वर्ल्ड कप 2026 लाइव प्रसारण

यदि आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा है, कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सारे मुकाबले को लाइव कहां देखें, तो इसके लिए हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको बता दें, कि इस टूर्नामेंट के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। यानी की भारतीय टीम सहित सभी टीमों के बीच होने वाले मैचों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख पाएंगे। टीम इंडिया के मुकाबले में हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में इसका आनंद ले पाएंगे।

35
टी20 वर्ल्ड कप 2026 फ्री में कहां देखें?

इसके अलावा आपके मन में एक और प्रश्न उठ रहा होगा, कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लाइव फ्री में कहां देखें? इसका जवाब हम आपको बता दें, कि यह व्यवस्था सभी दर्शकों के लिए नहीं की गई है। हां, आप कम पैसों में इसे देख सकते हैं। यदि आपके पास जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, तो आपको देखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, 349 रुपए का सस्ता प्लान (जो जियो सिम पर मोबाइल रिचार्ज) लेकर एक महीना आसानी से देख पाएंगे।

45
फ्री में कौन लोग देख सकते हैं?

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का लाइव प्रसारण फ्री में भी देख सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिनके घर में डीडी फ्री डिश लगा हुआ है। यदि आपके यहां भी फ्री डिश सेटअप बॉक्स है, तो डीडी स्पोर्ट्स पर इसका आनंद ले सकते हैं। उसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। हां, सिर्फ टीवी वालों के लिए ही यह व्यवस्था होगी। इसके अलावा टीम इंडिया के मुकाबले ही फ्री डिश पर आएंगे। अन्य टीमों के मुकाबले नहीं देख सकते हैं।

55
भारत बनाम पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूरी तरह से पड़ोसी मुल्क का सामना करने के लिए तैयार है। तीसरी बार भारत को ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है।

Read more Photos on

Recommended Stories