BGT 2024: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होती है, उसे समय मैच का पर हाई रहता है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक-दूसरे को चैलेंज करने से पीछे नहीं हटते हैं।
IND vs AUS Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी खेल के मैदान पर उतरती है, तब रोमांस हमेशा चरम पर होता है। दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों का जोश हाई रहता है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में प्लेयरों के बीच तनातनी और मुंहजबानी देखने को जरूर मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में ऐसे कई सारे किस्से विवादों से जुड़े रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उनके घर में पहले तूती बोलती थी। लेकिन, अब माहौल बदल चुका है और यंग भारतीय जेनरेशन सामने वाली टीम को चुनौती देना जानती है। वह चुनौती चाहे मुंह से हो या फिर बल्ले और गेंद से, सभी में टीम इंडिया के प्लेयर्स आगे रहते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच टकराव देखने को मिला। कोहली ने खिलाड़ी को कंधा मारा, जिसके बाद उसने शब्दों में कुछ बोला। विराट भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी पलट का जवाब दिया और बहसबाजी करने लगे। बाद में वहां मौजूद अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने मामले को शांत करवा दिया। यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी हुई हो। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, इसके चर्चे अभी भी होते हैं। आइए आज हम 3 ऐसे मौकों पर नजर डालते हैं, जब दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
साल 2011-12 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले जाने थे, जिसमें चारों मुकाबले में टीम इंडिया को हर का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। लेकिन, हार झेलने के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा कारनामा किया, कि उनका जिक्र आज भी होता है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था और उसे दौरान कोहली ने एक शर्मनाक हरकत की। दरअसल, कोहली ने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाकर चढ़ाया था। इसके बाद उनके मैच फीस से 50% काट लिया गया था। इसके ऊपर विराट कोहली ने अपने प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी और कहा था कि "मुझे इस बात से स्वीकार है, कि एक खिलाड़ी होने के नाते ऐसा करना ठीक नहीं है। लेकिन जब आपको स्टैंड में मौजूद दर्शक अपशब्द बोल रहे हो तो आप चुप कैसे रह सकते हैं?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर गौतम गंभीर और शेन वॉटसन के बीच टकराव देखने को मिला था। दरअसल, गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने शेन वॉटसन गेंदबाजी करने आए। गंभीर ने एक शॉट खली और वह रन लेने के लिए भाग पड़े। इस दौरान वॉटसन ने गौतम गंभीर को कुछ कहा। वाटसन के शब्द को सुनने के बाद गौतम अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और वह दूसरे रन के लिए दौड़ते हुए वॉटसन के सीने पर कोहनी मार दी। वर्तमान भारतीय हेड कोच ने उसे समय अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक मात्र एक्सीडेंट बताया था। लेकिन, आईसीसी ने नियमों के उल्लंघन करने के मामले में उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया था।
साल 2015 में मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के बीच बहस देखने को मिली थी। टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी और रोहित शर्मा और सुरेश रैना क्रीज पर डटे हुए थे। रोहित ने जैसे ही शॉट मारा गेंद सीधे वार्नर के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गेंद को सीधे स्टांप पर मरने की कोशिश की लेकिन बैकअप करने के लिए कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं था, जिसके चलते रोहित और रैना रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वार्नर को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने रोहित से आकर बहस करनी शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज द्वारा की गई हरकत के चलते उनके ऊपर मैच का 25% जुर्माना लगाया गया था।
यह भी पढ़ें:
Kohli vs Konstas: कोहली के सिड़नी टेस्ट में खेलने पर लगेगा बैन? जानें ICC नियम
कोहली का मेलबर्न में कोंस्टास से टक्कर पड़ गई भारी, मैच रेफरी ने लिया बड़ा एक्शन