5 बड़ी वजह जिसके चलते सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हुआ भारत

Published : Mar 04, 2025, 11:28 PM IST
ind vs aus semi

सार

IND vs AUS Semi-final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 44 रनों से हरा दिया और फाइनल की टिकट ले ली। इस मैच में कई ऐसे मोमेंट्स रहे, जिसने टीम इंडिया की जीत आसान कर दी। आईए उसपर एक नजर डालते हैं। 

5 big winning moments for Team India to win over Australia: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही टॉस नहीं जीता, लेकिन मुकाबले में कहीं भी कंगारूओं को जीतने का मौका नहीं दिया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया ने पूरी जान झोंक दी। 265 रनों के लक्ष्य को विराट कोहली ने बौना बना दिया और 11 गेंद रहते ही मुकाबला मेन इन ब्ल्यू ने अपने नाम कर लिया। कोहली का रौद्र रूप एक बार फिर बड़े मैच में देखने को मिला। उन्होंने 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें केवल 5 चौके लगाए। अंत में पांड्या और राहुल ने मैच को धमाकेदार स्टाइल में फिनिश किया। आईए उन 5 बड़े मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं, जिसने 145 करोड़ भारतीयों को झूमने का मौका दिया।

1. वरुण चक्रवर्ती ने आखिर निकाला ट्रेविस हेड का तोड़

ICC नॉकआउट में भारत के लिए पिछले कुछ समय से सिरदर्द बने ट्रेविस हेड एक बार फिर से इस सेमीफाइनल में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। शुरुआती ओवरों में लगातार चौके और छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्हें देख ऐसा लग रहा था, कि आज फिर वह कुछ नया कर जाएंगे। लेकिन, उतने में कप्तान रोहित ने पहले पावरप्ले ही वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमा दी। वरुण को देख उन्होंने छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन इस बार किस्मत को कुछ और मंजूर था। यह गेंद स्टेडियम में जाने के बजाय लॉन्ग ऑन पर खड़े शुभमन गिल के हाथों में गई और इस तरह हेड नामक दर्द का अंत 39 रन पर हुआ। यहां से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल में फंस गई।

2. मिडिल ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने कसा शिकंजा

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इस सेमीफाइनल में ठीक वैसा ही किया, जैसा वह पिछले 3 ग्रुप स्टेज के मैचों में करते आए थे। हेड के जाने के बाद उन्होंने रनों की गति पर अंकुश लगानी शुरू कर दी, जिसका खामियाजा विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ा। 10 से 40 ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े विकेट गिरे, जिसमें लाबुशेन, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट था। इस बड़े झटके के कारण ऑस्ट्रेलिया अंत में अच्छे से फिनिश करने में नाकामयाब हुई, जिसके चलते टीम का स्कोर 264 तक पहुंच पाया।

3. रोहित शर्मा ने एक बार फिर की ताबड़तोड़ शुरुआत

265 रनों का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार भी तेज शुरूआत की और कंगारू गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। भले ही वह 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक उन्होंने तेज स्टार्ट टीम को दिला दी थी। रोहित के इस विस्फोटक अंदाज के बाद टीम का मोमेंट शिफ्ट हो गया और लगातार रनों की गति अच्छे तरीके से चलती रही।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली ने बना दिए 10 बड़े रिकॉर्ड्स

4. विराट और श्रेयस ने कंगारू फील्डरों को खूब भगाया

एक समय भारत के 43 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और सिंगल-डबल के खेल शुरू कर दिया। उन्होंने इतने रन भागे की कंगारू फिल्डरों की नाक में दम कर दी। दोनों ने अच्छी तरीके से साझेदारी को भुनाया और तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप के बाद भारत मजबूत स्थिति में आ गया, जिसके बाद लक्ष्य थोड़ा आसान नजर आने लगा।

5. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने की धमाकेदार फिनिश

विराट कोहली के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। लेकिन, तब तक वो अपना काम कर चुके थे और जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी। उसके बाद हार्दिक पांड्या आए और बेखौफ अंदाज में छक्के पर छक्का लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने 28 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 लंबे छक्के मारे। हालांकि, वो फिनिश करने के प्रयास में आउट हो गए। लेकिन, जीत के 4 रन चाहिए था और राहुल ने जबरदस्त छक्का लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।

India defeated Autralia: टीम इंडिया की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल, नेता भी बधाई देने में नहीं हैं पीछे

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौंकाने वाली कंट्रोवर्सी, 4 क्रिकेटरों को तत्काल प्रभाव से क्यों किया गया सस्पेंड?