पहले ODI में भारत की हार में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के सामने उड़ गए होश

Published : Oct 19, 2025, 08:31 PM IST
Ind vs Aus 1st ODI

सार

Ind vs Aus 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी। भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी कुछ खास नजर नहीं आई। यहां हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टीम इंडिया की नैया डूबा दी। 

India vs Australia 1st ODI: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। पहले वनडे मुकाबले में कंगारूओं ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे रही। बारिश के चलते 26-26 ओवर का खेल हुआ। पहले गेंदबाजी में गेंदबाजों ने कमाल किया और भारतीय पारी को 136 पर रोका। उसके बाद 21.1 ओवर में 131 (DLS टारगेट) चेज कर लिया। इस हार की वजह 5 भारतीय खिलाड़ियों को बताया जा रहा है। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रोहित शर्मा

मार्च के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलने उतरे रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। बतौर बल्लेबाज खेल रहे रोहित को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया। उनकी अधिक उछाल भरी गेंद पर हिटमैन गच्चा खा गए और स्लिप के हाथों कैच आउट हुए। वापसी के बाद रोहित के फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें बदले में निराशा हाथ लगी।

विराट कोहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। पहले वनडे से पहले हर तरफ किंग विराट को लेकर कई सारे दावे किए जा रहे थे। फैंस उम्मीद लगा रहे थे, कि वो एक बड़ा शतक लगा सकते हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। लेकिन, मिचेल स्टार्क की एक बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने चले गए। जिसके बाद वो सीधे बैकवर्ड प्वाइंट के पास गेंद मार बैठे। इसी के साथ 8 गेंदों पर बिना खाता खोले वो आउट हुए और टीम को मझधार में छोड़ दिया।

और पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया, रोहित-विराट की वापसी बेकार

शुभमन गिल

पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम के नए कप्तान बने शुभमन गिल भी विराट और रोहित के बाद कंगारू गेंदबाज की जाल में फंस गए। दोनों बड़े प्लेयर के आउट होने के बाद गिल से एक अच्छी और कप्तानी पारी की उम्मीद थी। इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म भी लाजवाब रहा है। ऐसे में पर्थ में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज नेथन एलिस की पहली ही गेंद पर वो विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। वो आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 25 पर 3 विकेट हो चुके थे।

श्रेयस अय्यर

लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस मुकाबले में नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाकर वो आउट हो गए। टॉप 3 के जल्दी आउट होने के बाद अय्यर से एक अच्छी पारी और साझेदारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। जोश हेजलवुड की एक और असीमिति उछाल वाली गेंद पर कीपर के हाथों में कैच दे बैठे। वो आउट हुए, तब टीम का स्कोर 45/4 हो गया।

हर्षित राणा

23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक बार फिर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। राणा ने बॉलिंग में कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया। उन्हें टीम में खासकर बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने के लिए रखा गया था। लेकिन, बल्ले से 1 रन बनाए और 4 ओवर में 27 रन लुटा दिए। उनके ऊपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब चौके और छक्के मारे। इसके अलावा ज्यादातर गेंद मार खाने वाली ही लगी।

और पढ़ें- रोहित शर्मा के अलावा 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय कौन-कौन हैं?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड