
India vs Australia 1st ODI Result: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑप्टस स्टेडियम पर्थ में खेला गया था, जहां कंगारूओं ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मिचेल मार्श ने चेज में कमाल की कप्तानी पारी खेली है। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में पूरी तरह से निराश किया है। बारिश भी एक बड़ी बाधा बन गई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पर्थ के मैदान पर लगातार बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच 26-26 ओवर का मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट खोकर बोर्ड पर 136 रन लगाए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 छक्के की मदद से 11 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हुए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहीं का नहीं छोड़ा। नई गेंद से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने कहर बरपाया। उसके बाद नेथन एलिस ने कमाल की गेंदबाजी की। कुहनेमन ने भी अच्छी स्पिन गेंदबाजी की। हेजलवुड, ओवन और कुहनेमन को 2-2 सफलता मिली, जबकि स्टार्क और एलिस ने 1-1 विकेट चटकाए।
और पढ़ें- पर्थ की तेज-बाउंस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की दुर्गति, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप-3 ऐसे हुए फेल
137 रनों के टारगेट को DLS मेथड से घटाकर 131 कर दिया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत भी खास नहीं रही और अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। लेकिन, एक छोर से कप्तान मिचेल मार्श ने अपना विकेट नहीं गंवाया और लगातार भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करते चले गए। मार्श ने 52 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 नाबाद बनाए। उनके अलावा जोश फिलिप ने भी बल्ले से 37 रनों का योगदान दिया।
जिस तरह से नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, उस तरह भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल नहीं किया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 21 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 27 रन लुटा दिए। वहीं, अर्शदीप सिंह को 1 सफलता मिली, लेकिन वो ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए। 5 ओवर में 31 रन उन्होंने दिए। स्पिन में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।
और पढ़ें- विराट कोहली के वनडे एवरेज में गिरावट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट होने से हुआ नुकसान