Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे गए। टीम इंडिया 26 ओवर में 136 रन ही बना पाई। इसी बीच कोहली को एक बड़ा नुकसान भी हो गया। उन्होंने टीम को भी मुश्किल में डाल दिया।
Virat Kohli Ind vs Aus 1st ODI: लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे किंग विराट कोहली की शुरुआत बेहद खराब हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सभी फैंस विराट के बल्ले से बहुत दिनों बाद एक बड़ी पारी देखने की उम्मीद में बैठे हुए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की एक शानदार गेंद ने उन्हें 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पर्थ में आउट होने के बाद कोहली के वनडे करियर आंकड़े में बड़ा असर देखने को मिला है। ऐसी उम्मीद शायद ही उन्होंने अपने आप से लगाई होगी।
मिचेल स्टार्क के सामने नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है, जिन्होने विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उनके नाम कुल 51 शतक है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वो बल्लेबाजी करने के लिए आए और 0 पर वापस चले गए। हुआ यूं, कि मिचेल स्टार्क 7वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट करवा दिया। बाहर जाती गेंद पर कट करके चौका मारने के चक्कर में वो बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे। इसी बीच उनके आंकड़े में एक बड़ा बदवाल हो गया।
0 पर आउट होते ही कोहली के वनडे करियर में गिरावट
दरअसल, इस मुकाबले से पहले विराट कोहली के वनडे करियर में औसत 50.04 का था। लेकिन, अब वह 50 से नीचे गिर चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद कोहली का एवरेज 49.14 का हो चुका है। यह उनके लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। वनडे के किंग विराट शुरुआत से ही 50+ का औसत रखते आए हैं। अब इससे नीचे आने के बाद उनके समर्थक भी चौंक गए हैं। उनके जल्दी आउट होने से भारत को भी बड़ा नुकसान हो गया।
और पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI: भारत को शुरुआती झटका, 3 विकेट गिरे-इंद्रदेव ने रोका मैच
ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 136 पर अटक गई टीम इंडिया की पारी
विराट कोहली के आउट होने का असर उनकी टीम इंडिया पर भी देखने को मिला। बारिश से प्रभावित मैच में 26 ओवर में भारत ने 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। विराट के अलावा रोहित शर्मा 8, शुभमन गिल 10, श्रेयस अय्यर, 11, वाशिंगटन सुंदर 10, हर्षित राणा 1 और अर्शदीप सिंह 0 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचने में केएल राहुल 31 गेंद 38, अक्षर पटेल 31 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 11 में 19 रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें- पर्थ की तेज-बाउंस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की दुर्गति, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप-3 ऐसे हुए फेल
