IND vs ENG, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

Published : Oct 19, 2025, 02:57 PM IST
IND W vs ENG W World Cup 2025

सार

India W vs England W: भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 20वां मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर काफी प्रेशर होगा। 

IND vs ENG, Women's World Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 20वां मुकाबला होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है, वहीं इंग्लिश टीम टॉप-4 में जगह बनाने के बेहद करीब खड़ी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले 2 मुकाबले हारकर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में हराया था।

इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना चुनौती

टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की धाकड़ बैटिंग लाइनअप है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। कप्तान नट साइबर ब्रंट अच्छी फॉर्म से गुजर रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 117 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इस धाकड़ बल्लेबाज को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी। वहीं, टैमी बीयूमाउंट एमी जॉन्स और हेडर नाइट भी बल्लेबाजी की मजबूत स्तंभ मानी जाती हैं। इन्हें भी जल्दी निपटाना जरूरी होगा।

भारतीय गेंदबाजों को करना होगा बेस्ट प्रदर्शन

इंग्लैंड को जल्दी निपटाना है, तो भारतीय गेंदबाजों को बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। खासकर तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को नई गेंद से विकेट लेना होगा। उनके अलावा स्पिनरों को मिडिल ओवरों में रनों पर अंकुश लगाना होगा। दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर के पास अच्छी गेंदबाजी का अनुभव है, जिसका फायदा वो इंग्लैंड के खिलाफ उठा सकते हैं।

और पढ़ें- NZ W vs PAK W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

भारतीय टॉप ऑर्डर को देनी होगी अच्छी शुरुआत

इंदौर के मैदान पर बड़ा स्कोर होने की संभावना होती है। ऐसे में इंग्लैंड ने यदि टीम इंडिया के सामने 300+ का लक्ष्य रखती है, तो भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी होगी। खासकर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी। दोनों ने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी। स्मृति ने 80 रन बनाए थे। इनके अलावा हरमनप्रीत कौर का बल्ला अभी तक नहीं चला है, ऐसे में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

भारत महिला प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, नल्लापुरेड्डी चरनी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, राधा सिंह ठाकुर

इंग्लैंड महिला प्लेइंग 11: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नट साइबर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन,सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सबसे धमाकेदार मुकाबला, भारतीय महिला टीम का होगा इंग्लैंड से सामना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ा विवाद, 4 खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी