
India vs Australia, 1st ODI Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। लंबे समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय जर्सी में नजर आए, लेकिन बल्ले से कुछ कमाल करके नहीं गए। पहले पावरप्ले में ही टीम इंडिया का दोनों अनुभवी खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में बाउंस और गति के चलते भारत 25 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर से गिल, विराट और रोहित आउट हुए। आइए जानते हैं, कि चारों बल्लेबाज कैसे आऊट हुए।
भारतीय टीम को सबसे पहला झटका 3.4 ओवर में रोहित शर्मा के रूप में लगा। हिटमैन जब बल्लेबाजी करने आए तो ऐसा लग रहा था कि वह अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने एक दो शॉट भी अच्छे मारे। लेकिन, जोश हेजलवुड की एक गेंद उनके लिए काल बन गई। हेजलवुड ने 137 की रफ्तार से गेंद डाली, जिसमें असीमिति उछाल थी। उसके बाद रोहित हाथ को पीछे करके डिफेंड करने लगे, फिर गेंद ग्लब्स में लगकर सीधे तीसरे स्लिप के हाथ में चली जाती है। इस तरह रोहित 8 रन बनाकर आउट हो गए।
7 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली के साथ भी साथ भी 7वें ओवर में कुछ ऐसा ही हुआ। मिचेल स्टार्क ने बाहर गेंद डाली और बल्लेबाज के पास से स्विंग करा गए, जिसमें कोहली फंस गए। विराट ने बल्ले का चेहरा खोलकर तेज ड्राइव मारने की कोशिश की, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फील्डर के पास गेंद चल गई। इस तरह किंग कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।
और पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, जानें दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग 11, फ्री स्ट्रीमिंग और रिकॉर्ड
टीम इंडिया का वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित और विराट जैसा ही कहानी देखने को मिला। 9वें ओवर की पहली गेंद पर गिल को नेथन एलिस ने चलता कर दिया। उनकी गुड लेंथ डिलीवरी डाउन द लेग जा रही थी, जिसे गिल ने फाइन खेलकर चौका मारने का प्रयास किया। लेकिन उछाल अधिक होने के कारण गेंद ने ग्लब्स का किनारा लिया और कीपर के हाथों में चली गई। गिल की पारी 10 के स्कोर पर खत्म हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जल्दी विकेट गिरने के बाद 9वें ओवर में अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आए। मैदान पर पहले से श्रेयस अय्यर मौजूद थे, ऐसे में उनका काम साथ देना था। इस दौरान 11वें ओवर में उन्होंने एक रन का नुकसान करवा दिया। मिचेल स्टार्क के ओवर की पहली बॉल को अक्षर ने कवर प्वाइंट की ओर मारा, जिसके बाद दोनों बल्लेबाज 3 रन लेने के लिए भाग गए और पूरे भी किए। लेकिन, अक्षर ने क्रीज के अंदर अपना बल्ला नहीं रखा और रन लेने भाग गए। फिर टीम को 1 रन कम मिले।
और पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI: भारत को शुरुआती झटका, 3 विकेट गिरे-इंद्रदेव ने रोका मैच