India vs Australia 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर, रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले जानते हैं पॉसिबल प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड...
India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर, रविवार से हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी। लंबे समय बाद दोनों मैदान पर चौके- छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे। इसके अलावा पॉसिबल प्लेइंग 11 में कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड अब तक कैसे हैं आइए एक नजर डालते हैं...
फ्री में कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में 19 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। जबकि, दोनों टीमों के बीच टॉस का समय 8:00 बजे है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा सोनी लिव एप पर आप मैच देख सकते हैं। फ्री में जियो हॉटस्टार पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच फ्री में देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर आप मैच का लाइव अपडेट और साइट स्टोरी पढ़ सकते हैं।
और पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में विकेटों की झड़ी लगाने वाले 4 भारतीय गेंदबाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो 152 मैच दोनों ने अब तक खेले हैं। जिसमें से 58 मैच में भारत को जीत मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 84 मैचों में जीत मिली है। 10 मैच बेनतीजा भी रहे। ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन भारतीय स्क्वाड बहुत मजबूत है। इस मैदान की बात की जाए तो पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार वनडे मैच खेलने जा रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर अब तक कुल 54 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 14 में जीत मिली है जबकि 38 में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में रनों की बौछार करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिश, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।
