India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करना काफी पसंद रहा है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर भारतीय गेंदबाजों ने विकेटों की झड़ी लगाई है। हम आपको वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे। 

Most Wickets by Indian against Australia in Odi: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज के लिए नहीं जा रहे हैं, जबकि मोहम्मद शमी पूरी तरह से बाहर हैं। दोनों को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इसी बीच आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों से मिलाएंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी

इस सूची में नंबर वन पर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम आता है। शमी को कंगारूओं के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी पसंद है। उन्होंने 25 इनिंग्स में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं और टॉप विकेट टेकर हैं। इसके बावजूद भी इस गेंदबाज को 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मुकाबले के वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा का नाम आता है। जडेजा ने इस टीम के खिलाफ 42 पारियों में कुल 39 विकेट झटके हैं। इस गेंदबाज को खेलना कंगारुओं के लिए आसान नहीं होता है। वहीं, पूरे वनडे करियर में जड्डू ने 204 मैचों की 196 इनिंग्स में 231 विकेट चटकाए हैं।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

कुलदीप यादव

तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी जगह बना रखी है। कुलदीप भी एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलने किसी चुनौती से कम नहीं लगता है। यही वजह है कि कुलदीप ने 23 वनडे पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक विकेट भी ली है।

जसप्रीत बुमराह

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस सूची में फिलहाल चौथे नंबर पर विराजमान हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बुमराह ने 21 इनिंग्स में 30 विकेट झटके हैं। गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया के धरती पर काफी दबदबा रहा है और उसके पीछे का मुख वजह वहां की उछाल भरी तेज गति वाली पिच है। इसके अलावा जसप्रीत 88 वनडे मैचों में 149 विकेट लिए हैं और 150 का आंकड़ा छूने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उनका करियर इकोनॉमी 4.60 रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में ये खेलते नजर नहीं आएंगे।

और पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ODI में किसके आंकड़े बेहतर?