India vs England Women: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 20 वां मुकाबला भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 19 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। 

ICC Women World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रविवार का दिन सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है। प्वाइंट्स टेबल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। वहीं, इंग्लैंड महिला टीम भी एड़ी चोटी का जोर लगाकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं इस मैच की डिटेल्स, पॉसिबल प्लेइंग 11 और दोनों टीमों के रिकॉर्ड...

भारत बनाम इंग्लैंड महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 10 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। भारत ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैच जीते हैं, तो इंग्लैंड महिला टीम ने चार मुकाबले जीते हैं। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बात की जाए, तो इंग्लैंड की टीम ने अब तक केवल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। वहीं, भारतीय महिला टीम ने भी चार मैच खेले हैं, उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है और 4 पॉइंट्स के साथ वो नंबर-4 पर है। वहीं, इंग्लैंड की टीम नंबर तीन पर है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीत कर अपने 6 पॉइंट्स करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम 2 पॉइंट्स हासिल कर नंबर 2 पर पहुंचना चाहेगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह

कब कहां देखे भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे

भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे मुकाबला रविवार, 19 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी साइड स्टोरी, ताजा अपडेट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कैसे शुरू हुआ था आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप, पुरुषों से पहले का है इतिहास

भारत बनाम इंग्लैंड वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा और क्रांति गौड़, श्री चरणी।

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल।