How Women World Cup Started: इस समय विमेंस वर्ल्ड कप का 13वां सीजन चल रहा है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है। आइए जानते हैं महिला वनडे विश्व कप का इतिहास कैसा रहा है।

ICC Women World Cup History: अक्सर लोग महिला क्रिकेट से ज्यादा पुरुष क्रिकेट को तवज्जो देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत पुरुष वनडे विश्व कप से पहले हुई थी। 1973 में हुए पहले विमेंस वर्ल्ड कप का ये 13 सीजन है, जबकि पुरुष वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड में हुई थी। इस समय जब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है, तो चलिए जानते हैं महिला विश्व कप के इस इतिहास को और जानते हैं कि कैसे एक विद्रोह की वजह से विमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई...

कौन थी राचेल हेहेओ-फ्लिंट

सबसे पहले जान लीजिए राचेल हेहेओ-फ्लिंट एक वॉल्वरहैम्प्टन की रहने वाली महिला क्रिकेटर थीं। जिनका जन्म 11 जून 1939 को हुआ था, उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन वो लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। एक बार वो मैदान में क्रिकेट खेल रही थी, तब वहां पुलिस आ गई और लड़कों को डांटते हुए उनका खेल बंद करवा दिया। लेकिन बल्ला पकड़े खड़ी राचेल से कुछ नहीं कहा। इस पर राचेल ने पूछा कि मैं भी बल्ला लिए खड़ी थी, फिर मुझे क्यों नहीं डाटा? इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका मजाक उड़ाया और कहा कि लड़कियां क्रिकेट नहीं खेलती। इस बात को राचेल ने दिल पर ले लिया और क्रिकेटर बनने का फैसला किया।

और पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंड शेक...,' बीसीसीआई ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी!

राचेल के विद्रोह से शुरू हुआ महिला विश्व कप

राचेल ने कई मुश्किलों के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखा। उनके मन में महिलाओं के लिए वर्ल्ड लेवल टूर्नामेंट आयोजन करवाने का विचार था, लेकिन उन्हें किसी ने सपोर्ट नहीं किया। सभी का ये कहना था कि ये तो आदमियों को गेम है, इसे औरतें नहीं खेलती हैं। ऐसे में उन्हें जैक हावर्ड नाम का एक बिजनेसमैन मिला, जो क्रिकेट का फैन था। राचेल और जैक ने 1973 में इंग्लैंड में पहले महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की और यहां से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हुआ।

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: कौन हैं वनडे क्रिकेट की असली क्वीन?

खुद शानदार क्रिकेटर रही थी राचेल

राचेल ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, 1960 से 1989 तक उन्होंने 22 टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले, जिसमें टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 1594 रन थे। वहीं, वनडे में एक शतक, चार अर्धशतक और 643 रन थे। राचेल की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन भी बनी थी। उन्हीं की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता था, तब से लेकर हर 4 साल में महिला विश्व कप का आयोजन किया जाता है। इस बार 30 सितंबर 2025 से महिला विश्व कप का 13वां सीजन शुरू हो गया है।