AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्ले से गदर मचाया, उसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान की शतकीय पारी बेकार गई। 

AUS W vs NZ W Match Result: ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में कंगारूओं ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 89 रनों के बड़े अंतर से हराया है। दोनों महिला टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 326 रन लगाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 237 रनों पर सिमट गई। कीवी कप्तान सोफी डिवाइन ने शतक लगाया, लेकिन उनकी शानदार पारी टीम के काम नहीं आई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को कितने रनों का टारगेट दिया था?

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के फुल स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एशले गार्डनर ने 83 गेंदों पर 115 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 1 छक्के मारे। उनके अलावा लिचफील्ड 45, किम गर्थ 38, एलिस पेरी 33, मैग्राथ 26, एलिसा हिली 19, सोफी मोलिनेक्स 14 बेथ मूनी 12, सदरलैंड 5, एलाना किंग 4 और डार्शी ब्राउन ने 1* रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाजी कैसी रही?

वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में जेस केर और ली तहुहू ने 3-3 विकेट झटके। दोनों ने किफायती गेंदबाजी भी की। इनके अलावा ब्री ईलिंग और अमेलिया केर को 2-2 सफलता मिली। हालांकि, ईलिंग टीम की ओर से सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं, जिन्होंने 9 ओवर में 75 रन लुटाए और नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: कौन हैं वनडे क्रिकेट की असली क्वीन?

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने रन चेज में कितने बनाए?

जवाब में 327 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.2 ओवर में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान सोफी डिवाइन ने 112 गेंदों पर 12 चौके, 3 छक्के की मदद से 111 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आया। उनके अलावा अमेलिया केर 33, ब्रुक हैलीडे 28, आई गेज 28, मैडी ग्रीन 20, जेस केर 2 और ली तहुहू ने 1 रनों का योगदान दिया। वहीं, चार बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला, जिसमें दोनों ओपनर सुजी बेट्स और जोर्जिया पॉलिमर का नाम शामिल है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले के बाद गेंद से भी लाजवाब परफॉर्मेंस करके दिखाया। सोफी मोलिनेक्स और सदरलैंड ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा एलाना किंग को भी 2 सफलता मिली। मोलिनेक्स ने 8.2 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए, जबकि सदरलैंड ने भी 9 ओवर में 26 रन ही खर्च किए। गार्डनर थोड़ी महंगी साबित हुईं और 6 ओवर में 47 रन लुटाए।

  • प्लेयर ऑफ द मैच: एशले गार्डनर

और पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंड शेक...,' बीसीसीआई ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी!