मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे में आई आफत! चोटिल हुआ 2 मैच विनर

Ind vs Aus Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा चोटिल हुए हैं।

 

Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का यह चौथा मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक तीन टेस्ट मैचों में लचर रहा है और अब चौथे टेस्ट से पहले एक और परेशानी सामने आ रही है। दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को नेट्स में अभ्यास करने के दौरान चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी करते समय उनके हाथ में गेंद लगी, इसके बाद फिजियो के द्वारा इलाज करते हुए देखा गया। राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी अभ्यास के दौरान घायल हुए हैं।

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है और ऐसे में उनका यह चोट भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है। अभ्यास करते हुए राहुल के राइट हैंड में चोट लगी है और उन्हें कुछ अच्छा महसूस नहीं हुआ। राहुल के इस चोट के विषय में टीम प्रबंधन ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। चोट कितना गंभीर है इसकी स्पष्ट अभी तक नहीं की गई है। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज ने मेडिकल अस्सिटेंट की मांग की थी।

Latest Videos

 

 

भारतीय कप्तान भी हो गए चोटिल

राहुल के बाद रविवार को अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की चोटिल हो गए हैं। उनके घुटने में चोट लगी है। दरअसल, कप्तान थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के साथ अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान गेंद उनके पैड से टकराकर घुटने पर जा लगी। अब ऐसे मे मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान का चोटिल होना भी एक बहुत बड़ी समस्या हो सकती है।

 

 

दोनों का टीम में होना जरूरी

सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय टीम के अहम हिस्सा हैं। दोनों के अनुभव को देखते हुए का टीम के साथ रहना बेहद ही जरूरी है। राहुल ने पिछले दो टेस्ट मैचों में ओपन करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका पूरी तरह फिट रहना भारत के लिए बेहद ही जरूरी बन जाता है।

राहुल की पिछली 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट

केएल राहुल ने पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनसे से मेलबर्न टेस्ट में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। राहुल के पिछले दो बॉक्सिंग टेस्ट डे की बात करें, तो उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 123 रन बनाए थे। वहीं, 2023 में भी साउथ अफ्रीका के सामने ही 101 रनों की शतकीय की यह पारी खेली थी। इस कमाल के आंकड़े को देखने के बाद भारतीय खेमा थोड़ा अच्छा महसूस करेगा।

 

 

यह भी पढ़ें-

मेलबर्न में कोहली, बेंगलुरु में लफड़ा! क्रिकेटर के पब पर जारी हुआ नोटिस

भौकाल मचा रहा विराट कोहली का हेयरस्टाइल, मेलबर्न टेस्ट से पहले नया अवतार, VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar