सार
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बेंगलुरू स्थित 'वन8 क्यूमन' पब पर अग्नि सुरक्षा को लेकर बीबीमपी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले भी इस रेस्टोरेंट पर एफआईआर दर्ज हो चुका है।
Virat Kohli bengluru pub gets civic body: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीत चुकी हैं। वहीं, एक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। विराट कोहली का बल्ला भी पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं दर्ज है और वह 4 परियों में 26 रन बना पाए हैं। अब चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही महान बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़े लफड़े में फंस गए हैं।
दरअसल, विराट कोहली के बेंगलुरू स्थित 'वन8 क्यूमन' पर नागरिक निकाय बेंगलुरु वृहत महानगर पालिका (BBMP) ने कथित अग्नि सुरक्षा उल्लंघनों के मामले में नोटिस जारी कर दिया है। किंग कोहली का यह रेस्टोरेंट चिन्नास्वामी इंटरनेशनल स्टेडियम के पास एमजी रोड पर रत्नम परिसर की छठी मंजिल पर स्थित है। विराट के इस रेस्टोरेंट के बारे में बताया गया है कि यह बिना अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही चलाया जा रहा है।
एक हफ्ते का दिया गया है समय
यह मामला नया नहीं है इससे पहले भी इस रेस्टोरेंट के ऊपर सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश कुनिगल नरसिम्हामूर्ति के शिकायत दर्ज करवाने पर 29 नवंबर को एक नोटिस भेजा गया था। इस विषय पर अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। अब इस मामले में BBMP के लिए एक हफ्ते का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान यदि पब के स्पष्टीकरण पर कोई उत्तर नहीं आता है तो फिर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। बीबीएमपी शांति नगर डिवीजन के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नोटिस भेजा गया है।
बिना फायर सेफ्टी के चल रहे हैं कई रेस्टोरेंट
विराट के इस पब के ऊपर शिकायत दर्ज करवाने वाले वेंकटेश ने कहा है कि "बेंगलुरु में ऐसी कई ऊंची ऊंची इमारत में पब रेस्टोरेंट और होटल हैं, जो बिना किसी अग्नि सुरक्षा के ही चलाए जा रहे हैं। इससे पूर्व भी बेंगलुरु के कई होटल और रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना हो चुकी है और लोगों की जान भी गई है। उनकी मांग को देखते हुए, इस तरह की घटना होने से बचाने के लिए, BBMP और अग्निशमन विभाग ने इस पर ऑडिट की है। उन्होंने उचित फायर सेफ्टी के बिना कई इमारत ऑन को चिन्हित किया और रूल्स जारी किए गए। इसमें बताया गया है कि ऐसी इमारत को लाइसेंस देने से रोकना चाहिए और परिचालन पर भी पाबंदी लगानी चाहिए।"
बीबीएमपी और अग्निशमन विभाग की करवाई का इंतजार
वेंकटेश ने आगे कहा कि "बनाए गए इन नियमों के बावजूद भी उसका उल्लंघन हो रहा है। इसी में एमजी रोड स्थित रतन कंपलेक्स की छठी मंजिल पर एक रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी नहीं है। इस गंभीर मामले को हमने उठाया है और बीबीएमपी को जगाने की कोशिश की है। इस मामले को जानने के बाद उन्होंने नोटिस जारी किया है। उनके द्वारा सक्रियता बरतने और उसे पर सही ढंग से कार्रवाई करने का इंतजार हो रहा है।"
जुलाई में भी हुआ था FIR
भारतीय क्रिकेटर के बेंगलुरू स्थित रेस्टोरेंट पर जुलाई महीने में रात के 1 के बाद भी चालू रखने का आरोप लगाया गया था। नियम के उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज कराई गई थी। इस मामले में कहना था कि रात्रि 1 बजे के बाद भी यह रेस्टोरेंट ग्राहकों को सेवा दे रहा है, जो नियमों के विपरीत है। अब इस मामले में आया एक नया मोड़ विराट कोहली के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है।
यह भी पढ़ें-
भौकाल मचा रहा विराट कोहली का हेयरस्टाइल, मेलबर्न टेस्ट से पहले नया अवतार, VIDEO
अब जेल की हवा खाएंगे रॉबिन उथप्पा! घोटाले के आरोप में जारी हुआ अरेस्ट वारंट