आउट होते ही होश गंवा बैठे कोहली, फैंस से गए टकराने, गार्ड ने पकड़ा हाथ, VIDEO

IND vs AUS 2024: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाने के क्रम में वह स्टैंड में मौजूद दर्शकों से भिड़ गए।

 

Virat Kohli fight with Australian fans: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रहे हैं। एक या दो नहीं, बल्कि तीन बार विराट इस मुकाबले में विवाद में फंसे हैं। कोहली ने इस टेस्ट की पहली पारी में 34 रन बनाकर आउट हो गए और एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली अचानक आउट हो गए और उसके बाद हुआ वह ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे। लेकिन, पवेलियन में वापस जाने के क्रम में वह स्टैंड में मौजूद दर्शकों से भिड़ गए।

आउट होने के बाद फैंस से भिड़ गए विराट

दरअसल, भारत की पहली पारी के 43वें ओवर में विराट कोहली स्कॉट बोलैंड कि बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में आउट हो बल्ले से किनारा लगा कर आउट हो गए। आउट होने के बाद हुआ वापस ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तभी स्टैंड में मौजूद फैंस ने उनके ऊपर हूटिंग करनी शुरू कर दी। कोहली को दर्शकों की बात पसंद नहीं आई और वह उनसे जाकर बहस करने लगे। लेकिन, वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें संभाला और समझा-बुझाकर अंदर ले गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली को मेलबर्न टेस्ट में विवादों में आए हैं।

Latest Videos

 

 

लगातार तीसरी बार विवादों में विराट कोहली

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था। इसके बाद लोगों ने विराट की आलोचना करने शुरू कर दी और उन्हें ही गलत करार देने लगे। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद विराट को मैच रेफरी के पास पेश किया गया। हालांकि, कोहली ने अपनी गलती स्वीकार भी की। जिसके बाद उनके मैच फीस से 20% काट लिया गया। इतना ही नहीं इसके बाद जब विराट कोहली मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान भी फैंस उन्हें कुछ कह कर चिढ़ा रहे थे। विराट को वहां भी दर्शकों की बात पसंद नहीं आई और अपने मुंह में चबा रहे च्विंगम को फैंस की ओर देखते हुए फेंका। अब आउट होने के बाद जब विराट फन से भिड़े, तो यह इस मैच में उनके विवादों का तीसरा अध्याय था।

 

 

मेलबर्न टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति डगमग दिखाई दे रही है। दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली ने 102 रनों की साझेदारी की। लेकिन, जायसवाल के एक खराब कॉल की वजह से उन्हें आउट होना पड़ा। यशस्वी के आउट होने के ठीक बाद विराट भी पहले की तरह बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। पहली पारी में भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और उनके हाथों में अब बस 5 विकेट बचे हैं।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral

विराट या जायसवाल: किसकी गलती से टीम इंडिया को मेलबर्न में मिल सकती है हार? VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों नहीं करना चाहते सीजफायर ? । Abhishek Khare
Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच
AI Grok Row : गालियां भी दे रहा है Grok, क्या एक्शन लेने की तैयारी में है सरकार ? । Abhishek Khare
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने Ayodhya में दिया दमदार भाषण