विराट या जायसवाल: किसकी गलती से टीम इंडिया को मेलबर्न में मिल सकती है हार? VIDEO

IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के बीच खराब कॉलिंग की वजह से यशस्वी को रन आउट होना पड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं।

 

Yashasvi Jaisawal run out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में पहली इन इंडिया स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए। दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। लेकिन, टीम के 51 रन होने के बाद केएल राहुल भी चलते बने। दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और जायसवाल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हो गई थी, कि उसके बाद एक ऐसा मोमेंट आया जिसने मैच का रुख बदल दिया।

एक गलती से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान

दरअसल, पहली पारी में वापसी करती हुई दिख रही भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब स्कॉट बोलैंड की आखिरी बॉल पर जायसवाल रन लेने के लिए भागे और रन आउट हो गए। बोलैंड की गेंद पर यशस्वी लॉन्गऑन की तरफ शॉर्ट खेले और भाग गए, दूसरी ओर विकेट पर खड़े विराट कोहली भागे और फिर वापस नॉन स्ट्राइक पर आ गए। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी और जायसवाल काफी आगे निकल चुके थे। इतने में फील्डर ने गेंद को कीपर के दस्तानों में देकर रन आउट करवा दिया। दोनों खिलाड़ियों के गलत कॉलिंग के चलते भारत को बड़ा झटका लग गया। हम ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और भारत पर एक बार फिर हार का खतरा मंडरा रहा है।

Latest Videos

 

 

यशस्वी के आउट होते ही कोहली ने खोया आपा

यशस्वी जयसवाल किराना आउट होने के तुरंत बाद 43वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए। विराट कोहली अच्छी लाइन दिख रहे थे और ऑफ स्टंप की बाल को लगातार छोड़ रहे थे। जैसे ही यशस्वी आउट हुए उनका लय बिगड़ गया और वो ऑफिस टाइम की गेंद को छेड़ने के प्रयास में एक बार फिर की कीपर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद दोनों सेट बल्लेबाज पेवेलियन की ओर लौट गए। यशस्वी और कोहली के आउट होने के बाद आकाश दीप भी शून्य पर लौट गए।

अच्छी लय में दिख रहे थे यशस्वी-विराट

भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे और 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि आज उनके बल्ले से बड़ी पारी आने वाली है, लेकिन एक खराब कॉल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, पिछले कई परियों में ऑफिस टाइम की गेंद को छेड़ने में आउट होने वाले विराट कोहली भी आज कमाल के बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद को लगातार छोड़ रहे थे। विराट को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से इस पारी में शतक आने वाला है। लेकिन, यशस्वी के आउट होने पर उन्होंने आपका आपा खो दिया और फिर से वही कर दिया, जो पहले करते आए। विराट ने 36 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral

IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर मैदान में अचानक क्यों उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी?

Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
संगम किनारे तैरती रोशनी... मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सामूहिक विवाह तक, महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का हो रहा ऐसे प्रचार
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025