सर्फिंग के दौरान पानी में गिर गईं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर, देखें VIDEO

Published : Dec 27, 2024, 11:13 AM IST
Sachin daughter sara tendulkar shared video of surfing in australia surfers Paradise gold coast fans reacted watch her Instagram post

सार

Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर को इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में घूमते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने अलग-अलग जगह से अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। फैंस भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। 

Sara Tendulkar shared Video of Surfers Paradise: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर को काफी ज्यादा घूमना-फिरना पसंद है। उन्हें अक्सर कहीं-न-कहीं ट्रैवलिंग करते हुए जरूर देखा जाता है। घूमने की तस्वीरें और वीडियोज वो अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सारा के द्वारा किए गए हर एक पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स, कमेंट्स और शेयर करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर सारा से देखने को मिला है। उन्होंने सर्फिंग करते हुए एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है।

दरअसल, सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं। एक के बाद एक सुंदर जगहों से उनके फोटोज और वीडियोज शेयर किया जा रहे हैं। गुरुवार शाम सारा ने सर्फिंग पैराडाइज गोल्ड कोस्ट से शानदार वीडियो शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लॉन्ग कैप्शन भी लिखा है। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि सारा तेंदुलकर किस तरह से समुद्र में मौज-मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। सर्फिंग के दौरान वह काफी इंजॉय करती हुई देखी जा सकती हैं। सारा खड़े होकर भी सर्फिंग का मजा लेने की कोशिश करती है। लेकिन, वह एक-दो बार असफल होती हैं और पानी में गिर जाती हैं। इस दौरान उन्हें खूब मजा आ रहा है।

 

 

शानदार कैप्शन बीते दिनों को किया याद

सारा तेंदुलकर ने अपने पोस्ट के नीचे शानदार कैप्शन लिखते हुए कहा कि "10 साल की उम्र में मेरे अंकल ने मुझे सर्फबोर्ड पर बिठाया था और इस समय से मैं सर्फिंग सीखने के लिए बेचैन हूं। अब 17 वर्ष के बाद मुझे सर्फिंग पैराडाइज, गोल्डकॉस्ट पर चढ़ने का मौका मिला। लहरों के बीच सर्फबोर्ड को पकड़ना आसान नहीं था। बहुत सारे ट्राई में असफल रही और मुझे इस पर हंसी भी आई। लेकिन, खड़े होकर सर्फिंग करने का मजा ही कुछ अलग था। लहरों के बीच सवारी करने का एक अलग ही उत्साह होता है। साल के खत्म होने से पहले हर एक कठिन कार्य को अपनाना है।"

सारा की फैन फॉलोइंग है जबरदस्त

सारा कीप फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्हें 7.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, वो 709 लोगों को फॉलो करती हैं। सारा के फॉलोअर्स को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उनके चाहने वाले कितनी बड़ी संख्या में हैं। देश हो या विदेश हर जगह पर उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है। उनकी सुंदरता के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाती हैं। लोग सर को खूब प्यार देते हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर मैदान में अचानक क्यों उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी?

VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL