VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral

IND vs AUS 2024: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली का एक फैन अचानक से घुस गया। मैच के दौरान एक युवा फैन कोहली से मिलने पहुंचा। बाद में वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बाहर निकाल।

 

Melbourne: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी और दशक के बीच भी काफी ज्यादा लगाव देखने को मिलता है। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए सिक्योरिटी को तोड़कर भी पहुंच जाते हैं। कई बार ऐसे मोमेंट मैच के दौरान देखने को मिले हैं। ऐसा ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिला। दरअसल, एक फैन अचानक से ग्राउंड में घुस गया और विराट कोहली के पास भागकर आया। कोहली ने युवा फैन के ऊपर गुस्सा नहीं दिखाया और मुस्कुराते हुए उनसे मुलाकात कर ली।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों को समेटने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की पारी खेली और भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक खिलाड़ी वाले खिलाड़ी बन गए। मैच के पहले घंटे में विस्फोटक बल्लेबाजी चल रही थी और इस दौरान एक फैन अचानक से ग्राउंड में घुस गया। युवा फैन दौड़कर विराट कोहली के पास आया और उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करने लगा। कोहली ने भी मुस्कुराते हुए फैंस से बातचीत की। इतने में वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड आ गए और विराट के फैन को वापस बाहर ले गए। विराट के प्रति प्यार दिखाने वाले इस यंग फैन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest Videos

 

 

पहले भी देखे जा चुके हैं ऐसे कई मोमेंट

विराट कोहली के चाहनेवालों की कमी देश और दुनिया में नहीं है। इस खिलाड़ी को हमेशा क्रिकेट के मैदान पर फैंस देखना पसंद करते हैं। या कोई नया फैन नहीं है, जब कोई फन उनसे मिलने के लिए मैदान पर आ पहुंचा। इससे पहले भी कई इंटरनेशनल मुकाबला और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा मोमेंट देखने को मिल चुका है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मिलने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित रहते हैं और कई हद तक चले जाते हैं। कई मोमेंट पर तो फैंस पर कारवाई भी की गई है। खिलाड़ी भी अपने चाहनेवालों को निराश नहीं करते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं।

पहले दिन सुर्खियों में रहे थे विराट कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में कोहली काफी ज्यादा चर्चा में भी रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भी विराट सुर्खियों में रहे। उन्होंने, ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास को कंधे से टक्कर मारी थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी के बीच शब्दों का वाण देखने को मिला। हालांकि, बाद में कोहली को अपनी गलती पर एहसास हुआ और उन्होंने अपने आप को गलत बताया। विराट पर मैच रेफरी ने 20% मैच फीस काटने का जुर्माना भी लगाया है।

 

 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर मैदान में अचानक क्यों उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी?

भारत-ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के बीच अबतक के 3 बड़े विवाद, 1 में हो गई थी हाथापाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025